अपडेटेड 12 March 2025 at 17:00 IST

Pakistan Train Hijack: इलाके को सैंकड़ों बलोच विद्रोहियों ने घेरा, फिर रेलगाड़ी पर धमाका... ट्रेन हाईजैक का पहला VIDEO

Train Hijack : BLA से संबंधित हक्कल मीडिया ने एक वीडियो जारी किया है। जिनमें दिखाया गया है कि कैसे जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बलोचियों ने अपने कब्जे में ले लिया।

ट्रेन हाईजैक का पहला VIDEO | Image: HAKKAL MEDIA

Pakistan Train Hijack Live : पाकिस्तान के एक और टुकड़े होने का वक्त करीब आता दिख रहा है, बोलान दर्रे से बलूचिस्तान की आजादी के लिए आवाज उठ गई है। पाकिस्तानी फौज अब तक जिन बलोचियों की आवाज कुचलती आई थी। अब उन्हीं बलोचों ने बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ाई का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) के हाईजैक होने के बाद से पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही है।

बोलान दर्रे पर बलोचियों ने कितनी मजबूती से अपने पांव जमा लिए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 11 मार्च को जब जाफर एक्सप्रेस, क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। तब बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इसी जगह बोलान दर्रे के अंदर एक सुरंग में ट्रेन पर घात लगाकर हमला कर दिया। कथित तौर पर BLA से संबंधित हक्कल मीडिया ने एक वीडियो जारी किया है। जिनमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। 

पहले बम से किया हमला

सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि बलोचियों ने पहले ट्रेन पर बम से हमला किया। इसके बाद ट्रेन रुकने पर जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया। ट्रेन रुकने के बाद कई यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकलते हुए भी देखा जा सकता है। सामने आए वीडियो में BLA फाइटरों को भी दिखाया गया है।

कहां हाईजैक हुई ट्रेन ?

बलोचियों ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक सुरंग में यात्री ट्रेन पर हमला किया। इसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकवादियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया गया है। जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी। इस दौरान बोलान में टनल के पास ट्रेन में ब्लास्ट हुआ। ट्रेन को गुडालार-पीरू कुनरी में हाईजैक किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है।

जाफर एक्सप्रेस के 9 डिब्बों में करीब 500 यात्री सवार थी। बोलान क्षेत्र में पीरू कुनरी और गुदलार के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में ट्रेन को रोका गया है। बोलान, क्वेटा और सिबी के बीच 100 किलोमीटर से अधिक लंबा पहाड़ी इलाका है। जिसमें 17 सुरंग से होकर रेलवे की पटरी गुजरती है। दुर्गम इलाका होने के कारण यहां से जब ट्रेन गुजरती है, तो गति अक्सर धीमी रहती है।

ये भी पढ़ें: खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे... ट्रेन हाईजैक की भनक न लगी और ऑपरेशन में भी अबतक फेल तो पाकिस्तान ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 16:30 IST