अपडेटेड 5 December 2025 at 16:08 IST
ऑपरेशन सिंदूर में खाई मार के बाद पाकिस्तान का नया 'फील्ड मार्शल' तमाशा, असिम मुनीर को चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस बनाकर थपथपाई खुद की पीठ
Pakistan news : मई 2025 में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान ने फील्ड मार्शल असिम मुनीर को देश का पहला 'चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस' नियुक्त कर दिया है। पीएम शहबाज शरीफ ने X पर इसकी बधाई दी।
मई, 2025 में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान ने अब एक नया ड्रामा किया है। फील्ड मार्शल सैयद असिम मुनीर (Field Marshal Syed Asim Munir) को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद X पर इसे ऐतिहासिक नियुक्ति बताते हुए बधाई दी है, जिसमें उन्होंने मुनीर की आंख बंद कर तारीफ की है।
ऑपरेशन सिंदूर भारत की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुआ था। भारतीय सेना ने महज 4 दिन में ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। भारतीय वायुसेना ने पाक सीमा के अंदर घुसकर निशाना साधा और पाकिस्तानी एयर फोर्स के दावे पानी-पानी हो गए। युद्ध को रोकने के लिए पाकिस्तान ने भारत से अपील की थी। पाकिस्तान की इस घुटने टेक सेना का नेतृत्व असिम मुनीर ही कर रहे थे। अब इस हार को ढकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने 27वें संवैधानिक संशोधन के तहत नया पद सृजित किया है।
5 साल के लिए हुई नियुक्ति
पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को देश के प्रथम रक्षा बल प्रमुख के रूप में आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया। इससे एक दिन पहले ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर इस नियुक्ति को मंजूरी दी थी। पाकिस्तान के संविधान, 1973 के अनुच्छेद 243 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, पाकिस्तान सेना अधिनियम की धारा 8A के साथ, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सलाह पर असीम मुनीर को पांच साल के कार्यकाल के लिए सेना प्रमुख और साथ ही रक्षा बलों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर 4 दिसंबर को मंजूरी के बाद की गई है। इस कदम से पाकिस्तान की तीनों सेनाओं थल सेना, वायुसेना और नौसेना की कमान एक ही अधिकारी के हाथों में होगी।
आसिम मुनिर, सेना प्रमुख से रक्षा प्रमुख तक
फील्ड मार्शल आसिम मुनिर का सैन्य करियर लंबा रहा है। उन्हें नवंबर 2022 में पाकिस्तान के 17वें आर्मी चीफ के रूप में नियुक्त किया गया था। हाल ही में, नवंबर 2024 में सरकार ने पाकिस्तान आर्मी एक्ट में संशोधन कर सेवा प्रमुखों के कार्यकाल को तीन से बढ़ाकर पांच साल कर दिया। इसके अलावा, संविधान के अनुच्छेद 243 में 27वें संशोधन से आर्मी चीफ को CDF के रूप में काम करने की व्यवस्था की गई। इस नई भूमिका से चेयरमैन जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) का पद खत्म हो गया है, जो पहले जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के पास था और उनका कार्यकाल 27 नवंबर, 2025 को खत्म हुआ है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 15:56 IST