अपडेटेड 15 May 2025 at 10:06 IST
PM मोदी को कॉपी करते हुए सैनिकों से मिलने पसरूर छावनी पहुंचे शहबाज शरीफ, छिपाए एयरबेस की तबाही के सबूत; फिर हुई जमकर किरकिरी
यह वही सैन्य अड्डा है, जिसे भारत ने जवाबी कार्रवाई में तगड़ा नुकसान पहुंचाया है। यही वजह है कि शहबाज के दौरे के समय की जारी की गई तस्वीरों में एयरबेस के किसी भी हिस्से को नहीं दिखाया गया।
Pakistan News: भारत के हाथों एक बार पीटने के बाद सीजफायर की भीख मांगना वाला पाकिस्तान अलग ही दुनिया में चल रहा है। भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया। बावजूद इसके पाकिस्तानी न जाने किस जीत के जश्न में डूबे हुए हैं। इस बीच पड़ोसी मुल्क ऐसी कोई न कोई हरकत कर ही रहा है कि दुनियाभर में उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। अब PM मोदी की देखादेखी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने सैन्य अधिकारियों और सैनिकों से मुलाकात करने के लिए सियालकोट की पसरूर छावनी पहुंच गए। ऐसा कर उन्होंने फिर अपना मजाक बनवा लिया।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जहां PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंच जवानों का हौंसला बढ़ाया था। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के उस झूठे दावे की पोल भी खोली कि उनके हवाई हमले में आदमपुर एयरबेस के रनवे को नुकसान पहुंचा है। वहीं, अब पीएम मोदी को कॉपी करते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ भी सियालकोट स्थित पसरूर छावनी पहुंचे और पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात करते नजर आए।
शहबाज ने की पीएम मोदी की नकल
यह वही सैन्य अड्डा है, जिसे भारत ने जवाबी कार्रवाई में तगड़ा नुकसान पहुंचाया है। यही वजह है कि शहबाज के दौरे के समय की जारी की गई तस्वीरों में एयरबेस के किसी भी हिस्से को नहीं दिखाया गया। इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने एक टैंक पर खड़े होकर भारत के खिलाफ जहर उगला।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी की नकल करते हुए यहां शहबाज शरीफ ने भी सैनिकों को संबोधित किया। लेकिन उनके भाषण में कोई दम नहीं दिखा। उल्टा शरीफ के चेहरे पर डर और चिंता दिखाई दी।
बुरी तरह से ट्रोल हो गए पाकिस्तानी पीएम
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर एक बार झूठ बोलते हुए कहा कि उन्होंने भारत को "हराया" है और इसे 1971 के युद्ध का बदला भी बताया। इसके लिए उनकी जमकर किरकिरी हुई। एक्स पर एक यूजर ने कहा, "कम से कम इन्होंने यह तो स्वीकार कर लिया कि भारत 1971 में जीता था। ये 2025 की हार तक मानेंगे जब अगली बार हार जाएंगे। ये लोग स्लो हैं। एक सेशन पीछे ही चलते हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "1971 की सच्चाई को स्वीकार करने में पाकिस्तान को 50 साल से ज्यादा लग गए...।" एक और यूजर ने यह भी कहा, "ऐसा लगता है कि बलूचिस्तान की आजादी जल्द ही आने वाली है। उन्होंने 1971 में पूर्वी पाकिस्तान को खोने के बाद जीत की घोषणा की थी।"
कुछ लोगों ने यह भी दिखाया कि किस तरह से शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉपी करने की पूरी कोशिश की और अपना मजाक बनवाया।
आदमपुर एयरबेस पहुंच PM मोदी ने जवानों में भरा जोश
इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने भारतीय जवानों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा था कि भारत माता की जय से दुश्मन का कलेजा कांपता है। आपने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है। ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं, यह देश के हर नागरिक की आत्मा की आवाज है। यह मैदानों में भी गूंजती है और मिशन में भी।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि जो भी भारत की ओर बुरी नजर उठाएगा, उसका अंजाम सिर्फ एक ही होगा- तबाही, विनाश और महाविनाश।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 10:03 IST