अपडेटेड 14 May 2025 at 20:57 IST
पाकिस्तान में ताबड़तोड़ भूकंप के झटके, एयरबेस पर हमला या न्यूक्लीयर टेस्ट? दुनिया भर में क्यों हो रही चर्चा
पाकिस्तान में ताबड़तोड़ भूकंप के झटके एयरबेस पर हमला या न्यूक्लीयर टेस्ट को लेकर दुनिया भर में क्यों चर्चा हो रही है?
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर पाक के न्यूक्लियर कमांड सेंटर से लीकेज की बात काफी चर्चा में है। लगातार दावे किए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर कमांड सेंटर परिसर में कुछ लीक हो रहा है। हालांकि, इन अटकलों की पुष्टि करने के लिए कोई भी आधिकारिक दस्तावेज या फिर बयान नहीं हैं। दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद से ही ऐसी चर्चाएं लगातार चल रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कहा जा रहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना पाकिस्तान का न्यूक्लियर कमांड सेंटर था।
न्यूक्लियर कमांड सेंटर को लेकर ऐसे दावे पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से भी की जा रही है। रिपब्लिक भारत ऐसे किसी भी अफवाहों की पुष्टि नहीं करता है। ना ही इस बात की पुष्टि करता है कि जिन सोशल मीडिया यूजर्स के पोस्ट की तस्वीरें लगाई गई है, वो सत्य है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारत के ब्रह्मोस मिसाइल का निशाना पाकिस्तान के सरगोधा के पास उनके परमाणु हथियारों का बंकर था। और ऐसे में वहां पर ताबड़तोड़ भूकंप आने की वजह से संभवतः पाकिस्तान के परमाणु शस्त्र नष्ट हो गए। वहीं एक कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि भारत ने रावलपिंडी के पास जो हमला किया था, इससे पाकिस्तान के न्यूक्लियर साइट पर कुछ हुआ जिसकी वजह से किसी तरह के गैस रिसाव होने लगे और फिर पाकिस्तान ने घबराकर सीजफायर के लिए भारत से हमले रोकने के लिए अपील करने लगा। हालांकि, ये सब सिर्फ लोगों के अनुमान हैं। इसे लेकर किसी भी तरह के आधिकारिक बयान नहीं आए।
नूर डाहरी नाम के एक शख्स ने लिखा कि ISI के सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि भारत ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्लांट समेत डॉ एक्यू खान न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर लेबोरेटरी को भी निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। भारत में न्यूक्लियर लीक हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहा है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 20:57 IST