अपडेटेड 4 October 2025 at 22:02 IST

चीन का ग्वादर, अब अमेरिका का पासनी? पाकिस्तान को बेचने पर तुले 'सेल्समैन' मुनीर, ट्रंप को दिया ऐसा ऑफर; गद्दार देश पर भड़क जाएगा ड्रैगन

पाकिस्तान की ये रणनीति 'दो नावों पर पैर' जैसी दिखती है। चीन ने पहले से ही ग्वादर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। ऐसे में अमेरिका को ऐसा ऑफर देना चीन को बड़ा झटका दे सकता है।

Shehbaz Sharif and Asim Munir meeting with Trump | Image: White House

पाकिस्तान के नए 'सेल्समैन' आसिम मुनीर पाकिस्तान को बेचने पर तुले हैं। जानकारी मिल रही है कि अमेरिका में मुनीर ने ट्रंप को एक ऐसा ऑफर दिया है, जिससे चीन के नजर में पाकिस्तान गद्दार देश साबित हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनीर ने अमेरिकी निवेशकों के लिए अरब सागर पर पोर्ट बनाने का ऑफर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान ने चीन को धोखा देने का मन बना लिया है, या इस देश की कंगाली इतनी बढ़ गई है कि मुनीर को अपना देश बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

ब्रिटिश मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने ट्रंप को ऑफर दिया है कि वो बलूचिस्तान के पासनी बंदरगाह पर पोर्ट बनाकर उसे डेवलप करे। आपको बता दें कि पासनी से ग्वादर की दूरी महज 70 मील है, जो चीन को पसंद नहीं आने वाली है।

क्या पासनी में होगा अमेरिका का सैन्य अड्डा?

रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि इस ऑफर के अनुसार, अमेरिका को पासनी में अपना सैन्य अड्डा स्थापित करने की मंजूरी नहीं होगी। हालांकि, अमेरिकी निवेशक इस प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट फाइनेंस के तहत तैयार कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस पोर्ट से रेल नेटवर्क को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है, जो सीधे पाकिस्तान के खनिज-समृद्ध इलाके तक जाएगी।

पाकिस्तान के 'दो नावों पर पैर' वाली रणनीति

पाकिस्तान की ये रणनीति 'दो नावों पर पैर' जैसी दिखती है। चीन ने पहले से ही ग्वादर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। ऐसे में अमेरिका को ऐसा ऑफर देना चीन को बड़ा झटका दे सकता है। इसके अलावा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर भी इसका असर पड़ सकता है।

पाकिस्तान को बेच डालेगा मुनीर!

जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान की हालत पहले से ही खराब है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार गिर चुका है। ऐसे में पाकिस्तान को विदेशी निवेश की बहुत जरूरत है। जानकारों का मानना है कि मुनीर ने अमेरिका को ये ऑफर इसलिए दिया ताकि पाकिस्तान को आर्थिक दबाव से निकाला जा सके। सीधे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान को बेचकर देश के लिए खाने का जुगाड़ करने का ये टॉप क्लास प्लान है।

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना या अमेरिका की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप की हामी भरने के बाद ही इसे पब्लिक किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ेंः मीटिंग-मीटिंग खेलते रह गए ट्रंप...35 रूसी मिसाइलों ने कीव में मचाई तबाही

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 22:02 IST