अपडेटेड 12 January 2026 at 08:24 IST
Pakistan: इस्लामाबाद में शादी वाले घर में ब्लास्ट, आतंकी डेविड हेडली के रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन समेत 8 की मौत
इस्लामाबाद में एक शादी के घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दूल्हा-दुल्हन समेत 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आतंकी डेविड हेडली का रिश्तेदार भी शामिल है।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक घर में खुशियों उस समय मातम बदल गई, जब अचानक से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत 8 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि मरने वालों में आतंकी डेविड हेडली का रिश्तेदार भी शामिल है।
इस्लामाबाद में रविवार को एक शादी के रिसेप्शन के बाद एक घर में गैस सिलेंडर फटने से दूल्हा-दुल्हन समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार, यह धमाका तब हुआ जब दूल्हा-दुल्हन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए मेहमान घर में सो रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि घर का एक हिस्सा गिर गया।
सिलेंडर ब्लास्ट में दूल्हा-दुल्हन समेत 8 की मौत
घटना राजधानी इस्लामाबाद के G-7/2 सेक्टर की है। पुलिस ने कहा कि यह धमाका शहर के बीचों-बीच रिहायशी इलाके में हुआ। गैस सिलेंडर फटने से आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। दीवारों के कुछ हिस्से उड़ गए, जिससे ईंटों के ढेर, बड़े कंक्रीट के स्लैब और फर्नीचर फर्श पर बिखरे पड़े थे। घायल लोग मलबे के नीचे फंस गए थे और उन्हें बचाव कर्मियों ने स्ट्रेचर पर बाहर निकाला। जिस घर में ब्लास्ट हुआ, वहां शादी थी, इस वजह से लोगों की भीड़ भी काफी थी।
गैस लीक होने की वजह हादसा
इमरजेंसी कर्मचारियों ने बताया कि धमाका गैस लीक होने की वजह से हुआ, जिससे कमरा गैस से भर गया और फिर धमाका हो गया। पड़ोसी घरों को भी नुकसान पहुंचा है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल साहिबजादा यूसुफ के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब घर में मेहमान थे। उन्होंने बताया कि धमाके से चार पड़ोसी घरों को भी काफी नुकसान हुआ और मलबे में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है।
डेविड हेडली का रिश्तेदार था दूल्हा
रेस्क्यू टीम ने ने मलबे से 19 लोगों को बाहर निकाला। जिसमें 8 की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन, उनकी मां, चाचा, चाची और चचेरे भाई-बहन के साथ-साथ दो पड़ोसी वसीम और नईम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दूल्हा डेविड हेडली का रिश्तेदार था। डेविड कोलमेल हेडली आतंकी है और मुंबई हमलों की साजिश इसी ने रची थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 January 2026 at 08:24 IST