अपडेटेड 5 March 2025 at 08:43 IST

पाकिस्तान में छावनी पर आत्मघाती हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत, 6 आतंकवादी ढेर

Pakistan: पाकिस्तान में छावनी पर आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में छह आतंकवादी ढेर किए गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP Photo

Pakistan: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के बन्नू में मंगलवार को मुख्य छावनी की चाहरदीवारी में विस्फोटकों से लदे दो वाहन घुस गए और आत्मघाती हमले को अंजाम दिया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा 16 घायल हो गए।

सेना के जवानों ने कम से कम छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पेशावर से लगभग 200 किलोमीटर दूर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शाम को आत्मघाती हमलावरों ने दक्षिण-पश्चिम में बन्नू छावनी की चाहरदीवारी को टक्कर मार दी।

हाफिज गुल बहादुर से जुड़े जैश अल फुरसान संगठन ने एक बयान में बन्नू में हमले की जिम्मेदारी ली। यह समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कई गुटों में से एक है।

अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से सूत्रों ने बताया कि पास की रिहायशी इमारतों में पांच लोगों के हताहत होने की खबर है, जबकि बचाव कर्मचारियों ने बन्नू छावनी की चाहरदीवारी से सटी एक मस्जिद के मलबे से चार शव बरामद किए हैं।

सूत्रों ने बताया कि 16 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने काम रोकने पर 14 राजस्व अधिकारियों को किया निलंबित

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 08:43 IST