अपडेटेड 1 May 2025 at 14:27 IST
भारत से क्या करेगा जंग...पाक सेना की औकात तो वहीं की पुलिस ने दिखा दी, AK-47 तान बोली- जूते की नोक पर तुम्हारा जनरल: VIDEO
भारत से जंग का दम भरने और बात-बात पर गीदड़भभकी देने वाली पाकिस्तान सेना की औकात, वहीं की पुलिस ने बता डाली।
भारत से जंग का दम भरने और बात-बात पर गीदड़भभकी देने वाली पाकिस्तान सेना की औकात, वहीं की पुलिस ने बता डाली। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लकी मारवत में पश्तून पुलिस ने सेना के अधिकारियों को अपशब्द कहे और खुले तौर पर विद्रोह की धमकी दी। पुलिसवालों ने यहां तक कहा कि तुम्हारा जनरल हमारी जूतों की नोक पर है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है, और सेना के खिलाफ बड़े विद्रोह की आशंका जताई जा रही है। वहीं इसे पाकिस्तान में गृह युद्ध के रूप में भी देखा जा रहा है। पूरे घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और सेना ने एक दूसरे पर बंदूके तान रखी है। पाकिस्तानी सेना बिल्कुल लाचार दिख रही है।
वीडियो में लोकल पुलिस के जवान पाकिस्तानी सेना को खुलेआम डांटते और अपशब्द कहकर भगाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक पुलिसवाला तो यह भी कहता है कि बंदूक नीचे करो… बकवास मत करो… कश्मीर में जाओ ना, इधर क्या कर रहे हो? इसी के साथ वह यह भी कहता है कि तुम्हारा दिमाग खराब है, तुम्हारा जनरल भी आ जाएगा तो कुछ नहीं कर पाएगा। ये नजारा चीख-चीख कर बता रहा है कि अब न केवल आम जनता में बल्कि वर्दी पहने पुलिसवाले भी पाकिस्तान की सेना के खिलाफ पनप रहा है।
पश्तूनियों को पुरान विवाद है पाकिस्तानी सेना से, लगाते हैं गंभीर आरोप
लकी मारवत में सेना और पुलिस के बीच तनाव पहले से चल रहा है। पुलिस ने सेना पर क्षेत्र में हस्तक्षेप और आतंकवाद विरोधी अभियानों में असफलता का आरोप लगाया है। पश्तून समुदाय लंबे समय से सेना पर अत्याचार और गायब करने का आरोप लगाता रहा है, जिसकी वजह से यह टकराव और गहरा गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह टकराव सेना के खिलाफ बड़े विद्रोह को जन्म दे सकता है, खासकर पश्तून बहुल क्षेत्रों में यह बड़ा बवाल बन सकता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 14:27 IST