अपडेटेड 24 April 2025 at 11:21 IST

भारत की सख्ती से बौखलाया पाकिस्तान, कराची में मिसाइल का ट्रायल... वायुसेना को किया अलर्ट, अरब सागर में भी नो-फ्लाई जोन घोषित

भारत की तरफ से किसी बड़ी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने एक और कदम उठाते हुए 24 और 25 अप्रैल को कराची तट के पास समुद्र में मिसाइल टेस्ट करने का ऐलान किया है।

कराची में मिसाइल का ट्रायल होगा | Image: AI/PTI

Pakistan Missile Test : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया से पाकिस्तान घबरा गया है। भारत की तरफ से किसी बड़ी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने पहले ही अपनी वायुसेना को अलर्ट पर रखा था। वहीं अब पाकिस्तान ने एक और कदम उठाते हुए 24 और 25 अप्रैल को कराची तट के पास समुद्र में मिसाइल टेस्ट करने का ऐलान किया है।

पाकिस्तान यह टेस्ट अपने खास आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के अंदर करेगा और इसमें सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का ट्रायल होगा, जिसकी रेंज करीब 480 किलोमीटर बताई जा रही है। पाकिस्तान ने अरब सागर में नो-फ्लाई जोन भी घोषित कर दिया है और वहां से जहाजों और विमानों को दूर रहने की चेतावनी दी है।

सुरक्षा एजेंसियों की पाक पर पैनी नजर

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारत की सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सब भारत की कार्रवाई के डर में किया जा रहा है ताकि पाकिस्तान अपनी ताकत का दिखावा कर सके। लेकिन भारत हर स्तर पर तैयार है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

PC : PTI

पाकिस्तानी सेना में हलचल

फ्लाइट डाटा दिखा रहा है कि भारत से डरकर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के पास स्थित अपने बेस पर मिलिट्री विमानों को डिप्लॉय कर रहा है। डेटा के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स का हरकुलिस एयरक्राफ्ट PAF189 कराची एयरकमांड से लाहौर लाया गया है।

PC : AI

भारत का एयरक्राफ्ट अरब सागर में मौजूद, पाक वहीं करेगा टेस्ट  

इस बीच सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में अरब सागर में भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत INS विक्रांत की मौजूदगी दिखाई दी है। मिग-29 लड़ाकू एयरक्राफ्ट से लैस इंडियन नेवी का एयरक्राफ्ट कैरियर करवार तट के पास अरब सागर क्षेत्र में चलता दिखाई दे रहा है। रक्षा सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान हो सकता है कि अरब सागर के उसी क्षेत्र में मिसाइल टेस्ट करने वाला है, जहां भारतीय विमानवाहक पोत विक्रांत वर्तमान में तैनात है। 

यह भी पढ़ें : डेढ़ घंटे तक भाई जिंदा था, बच जाता अगर... CM के सामने रोई विनय की बहन

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 11:14 IST