अपडेटेड 3 May 2024 at 16:58 IST
PM मोदी से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, फवाद चौधरी बाउंड्री पर बैठ विपक्ष के लिए खुलकर कर रहा फील्डिंग
नरेंद्र मोदी के नाम से कांपने वाले पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी भारत में चुनाव के बीच उछल रहे हैं। वो सीमापार से भारत के विपक्षी दलों को समर्थन दे रहे हैं।
Fawad Chaudhry: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के विजयी रथ को रोकने के लिए लोकसभा चुनाव में विपक्ष पूरी ताकत के साथ उतरा है। गैर-एनडीए दलों ने राज्य-दर राज्य गठबंधन बनाए हैं। खुलकर एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं। बावजूद इसके देश का माहौल इस बात का संकेत दे रहा है कि नरेंद्र मोदी को जनता तीसरी बार आशीर्वाद दे रही है। जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है तो विपक्ष के समर्थन में पाकिस्तान के नेता भी प्रचार करने लग गए हैं।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार सत्ता में लौटने की पूरी उम्मीद है। इससे पाकिस्तान के भीतर अभी से खौफ दिखने लगा है। नरेंद्र मोदी के नाम से कांपने वाले पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी भारत में चुनावों के बीच उछल रहे हैं। वो सीमापार से भारत के विपक्षी दलों को खुलकर समर्थन दे रहे हैं।
फवाद चौधरी ने राहुल-ममता-केजरीवाल का लिया नाम
पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भारत के चुनाव में लोगों से राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को वोट देने की अपील की है। सोशल मीडिया पर फवाद चौधरी ने एक पोस्ट में लिखा- 'यदि मोदी जी और बीजेपी मेरे एक ट्वीट से इतने परेशान हो सकते हैं तो कल्पना करें कि मुस्लिम, ईसाई, सिख और प्रबुद्ध और प्रगतिशील हिंदू मिलकर क्या कर सकते हैं? इन वर्गों को विभाजन और नफरत की कहानी को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए, जो भी मोदी के खतरे को रोक सकता है उसका समर्थन करें, चाहे वो राहुल हों या मुमता बैनर्जी या केजरीवाल हों। उसे अपना समर्थन दें जो सुरक्षित क्षेत्र और शांति के लिए मोदी के खिलाफ जीत सकता है। नफरत फैलाने वाली बीजेपी को हराएं।'
कौन हैं फवाद चौधरी?
अहम बात ये है कि फवाद चौधरी पाकिस्तान के वो नेता हैं, जो अपने सुप्रीम लीडर को जेल से छुड़ा भी नहीं पाया। इमरान खान कई महीनों से जेल के भीतर हैं। पाकिस्तान की इमरान सरकार में फवाद चौधरी मंत्री रहा था। अब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की भारत विरोधी सोच और रणनीति को इससे भी समझा जा सकता है कि जब भारत का चंद्रयान 2 मिशन असफल रहा था, पूरा देश एक गमगीन जैसे माहौल में था, उस समय फवाद चौधरी सोशल मीडिया पर भारत का मजाक उड़ा रहा था। वही फवाद चौधरी अब भारत के चुनाव में विपक्ष को समर्थन देने के लिए खड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली में राहुल गांधी के नामांकन से पहले हंगामा
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 16:58 IST