अपडेटेड 29 October 2025 at 23:58 IST
वार्ता फेल होने पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तालिबान को दी धमकी, कहा- अंदर घुस कर हमला करूंगा तो वापस गुफा में चले जाओगे
Pak Defence Minister warns Taliban: पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सुबह-सुबह घोषणा करते हुए कहा कि तुर्की में दोनों देशों के बीच हुई हाल की वार्ता, जिसका उद्देश्य अफगान धरती से उत्पन्न सीमापार आतंकवाद से निपटना था, "कोई भी व्यावहारिक समाधान निकालने में विफल रही।"
Pak Defence Minister warns Taliban: बीते दिनों पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कई इलाकों में हवाई हमला किया था। इसमें तीन क्रिकेटरों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले भी पाक ने अफगान में हमला किया था, जिसके जवाब में अफगान की तालिबान सरकार ने डूरंड रेखा के पार पाकिस्तानी सेना की चौंकियों को निशाना बनाया था। इसमें 50 से ज्यादा पाक सैनिकों की मौत हो गई थी, वहीं अफगान के भी कई लड़ाकों की जान गई थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की कोशिश हुई लेकिन अभी इसपर बात नहीं बनी है।
इस बीच अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को अफगान के तालिबान शासन को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान पर हमला होता है तो हम अंदर घुस कर हमला करेंगे और तुम वापस गुफा में चले जाओगे।
पाकिस्तान अफगानिस्तान में अंदर तक हमला कर सकता है- ख्वाजा आसिफ
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को तालिबान शासन को चेतावनी देते हुए अफगान तालिबान को गंभीर धमकी दी।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की धरती पर एक और आतंकवादी हमला होता है तो पाकिस्तान " अफगानिस्तान में गहराई तक " हमला कर सकता है और उन्हें "गुफाओं में वापस धकेल सकता है।"
वार्ता कोई भी व्यावहारिक समाधान निकालने में विफल रही- पाकिस्तान के सूचना मंत्री
रिपोर्ट के मुताबिक, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का यह आक्रामक बयान तुर्की/तुर्किये में शांति वार्ता के विफल होने और सीमा पर झड़पों में वृद्धि के बाद आया है। इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगान-तालिबान के बीच चार दिनों तक चली बातचीत बिना किसी समाधान के समाप्त हो गई।
19 अक्टूबर को शुरू हुए घातक सीमा संघर्षों और अस्थायी युद्धविराम के बाद तुर्की और कतर ने इस वार्ता की मध्यस्थता की थी।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सुबह-सुबह घोषणा करते हुए कहा कि तुर्की में दोनों देशों के बीच हुई हाल की वार्ता, जिसका उद्देश्य अफगान धरती से उत्पन्न सीमापार आतंकवाद से निपटना था, "कोई भी व्यावहारिक समाधान निकालने में विफल रही।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 23:58 IST