अपडेटेड 30 May 2025 at 10:38 IST
पाकिस्तान में गंभीर संकट, कराची के एयरपोर्ट पर वॉशरूम तक में पानी नहीं; एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने बयान में उजागर की असली हालत
पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना ख्वाजा ने कराची एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाए कि किसी वॉशरूम में पानी नहीं आ रहा है। लोग वुजू करना चाह रहे हैं, बच्चों को लेकर वॉशरूम जाना चाह रहे हैं और पानी नहीं है।
Hina Khawaja: पाकिस्तान अब पानी के लिए तरस रहा है। पाकिस्तान की एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने अपने बयान से खुद पाकिस्तान की असली हालत उजागर की है। हिना ख्वाजा दावा कर रही हैं कि कराची एयरपोर्ट पर वॉशरूम तक में पानी नहीं है। उन्होंने सरकार की नाकामी और सच्चाई को खुलकर सामने रखा।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि पाकिस्तान इन दिनों भयंकर जल संकट से जूझ रहा है। हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। इस पर पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हिना ख्वाजा ने कराची एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाए कि किसी वॉशरूम में पानी नहीं आ रहा है। लोग वुजू करना चाह रहे हैं, बच्चों को लेकर वॉशरूम जाना चाह रहे हैं और पानी नहीं है।
हिना ख्वाजा ने पाकिस्तान की सरकार को घेरा
हिना ख्वाजा पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार को घेरते हुए कहा कि 'हमारे एयरपोर्ट्स, हमारे इंस्टीट्यूशन्स, हमारे सिस्टम्स का ये हाल क्यों हो गया है। कोई किसी चीज को मानने के लिए राजी नहीं है कि ये गलतियां हैं, जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं, नई ट्रेनों की बात हो रही है, लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वॉशरूम में पानी तक नहीं है।'
पाकिस्तान बूंद-बूंद को तरस रहा है
एक्ट्रेस हिना ख्वाजा का बयान ऐसे समय आया है, जब भारत पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक चुका है। आतंकवाद को पालने और उसके समर्थन को लेकर पाकिस्तान को भारत ने इस बार पानी रोककर जवाब दिया है। पाकिस्तान और भारत के बीच सिंधु जल संधि थी, जिसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने स्थगित कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान जाने वाले पानी को भारत ने रोक लिया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 10:37 IST