अपडेटेड 9 September 2025 at 12:21 IST

BREAKING: भारी विरोध के बीच नेपाल छोड़ दुबई भाग सकते हैं PM ओली, स्‍टैंडबाई पर प्‍लेन, सूत्रों के ह‍वाले से बड़ी खबर

भारी विरोध के बीच नेपाल छोड़ दुबई भाग सकते हैं PM ओली, स्‍टैंडबाई पर प्‍लेन, सूत्रों के ह‍वाले से बड़ी खबर

A file photo of Nepal PM K P Sharma Oli | Image: ANI

नेपाल में तख्तापलट के संकट गहराते जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले को लेकर ओली सरकार के खिलाफ युवाओं ने राजधानी काठमांडू में Gen-Z प्रदर्शन आयोजित किया, जो कि धीरे-धीरे हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हो गया। इस प्रदर्शन में अभी तक 19 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि सैंकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए। 

वहीं इस प्रदर्शन के बाद मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इसके अलावा, यह भी खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वो देश छोड़कर दुबई जाने की तैयारी में हैं। बेकाबू हो रहे प्रदर्शनकारियों को देखते हुए काठमांडू की सड़कों पर सेनाओं को तैनात कर दिया गया है।

19 लोगों की मौत, कई जगह आगजनी

सोमवार को हुई हिंसा में 19 लोग मारे गए थे और नेपाली पुलिस पर फायरिंग का आरोप है। इससे गुस्सा और भड़का हुआ है। नेपाली युवाओं ने मंगलवार को कई नेताओं के घरों में आग लगा दी। अब तक होम मिनिस्टर, कृषि मंत्री समेत तीन नेताओं का इस्तीफा हो चुका है।  कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी का इस्तीफा हुआ है। इसके अलावा सोमवार को ही होम मिनिस्टर रमेश लेखक ने पद छोड़ दिया था। लेकिन यह चर्चा जोरों पर है कि देश के पीएम ही नेपाल से निकल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- UP: सात महीने के प्‍यार में बेवफा हो गई बेबी, प्रेमी संग मिल 5 बच्चों की मां ने पति की कर दी हत्या, खंडहर में मिली लाश

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 September 2025 at 11:53 IST