अपडेटेड 14 January 2026 at 11:12 IST
Thailand Train Accident: थाईलैंड में हुआ भीषण रेल हादसा, ट्रेन पर गिरी विशालकाय क्रेन; 22 की मौत
थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भयानक हादसा हुआ है। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक ट्रेन उस वक्त पटरी से उतर गई, जब एक कंस्ट्रक्शन क्रेन उसके एक डिब्बे पर गिर गई।
Thailand Train Accident: थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भयानक हादसा हुआ है। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक ट्रेन उस वक्त पटरी से उतर गई, जब एक कंस्ट्रक्शन क्रेन उसके एक डिब्बे पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी (143 मील) उत्तर-पूर्व में, नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ है। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रेल की पटरियों के ऊपर एक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का काम चल रहा था। तभी वहां से गुजर रही एक ट्रेन पर अचानक क्रेन गिर गई। क्रेन, ट्रेन से टकरा गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन में इसकी वजह से आग भी लग गई। आग को बुझा दिया गया है। फिलहाल फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 10:45 IST