अपडेटेड 26 April 2025 at 11:20 IST
अभिनंदन की फोटो, गला रेतने की धमकी...लंदन में पहलगाम हमले का विरोध कर रहे भारतीयों को पाक अधिकारी का बेशर्म इशारा- VIDEO
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत को लेकर देश और दुनियाभर में रह रहे भारतीय गम और गुस्से में हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत को लेकर देश और दुनियाभर में रह रहे भारतीय गम और गुस्से में हैं। ऐसे में लंदन में पाकिस्तानी दूतावास (London Pakistan High Commission) के अधिकारी ने बेशर्मी की सारी हदों को पार कर दिया। आतंकी हमले के विरोध में लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच एक पाकिस्तानी अधिकारी उनको इशारों ही इशारों में गला काटने की गीदड़भभकी दे रहा था। इतना ही नहीं इस दौरान उसने अभिनंदन वर्धमान की चाय के साथ एक तस्वीर भी हाथ में ली हुई थी, जिसे वह बार-बार दिखा रहा था। उसकी इस बेशर्म हरकत को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
पाकिस्तानी अधिकारी के हाथ में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की जो तस्वीर थी, उसपर लिखा था- “Chai is Fantastic”। यह इशारा न सिर्फ अशोभनीय था, बल्कि खुलेआम हिंसा भड़काने का प्रयास भी था। घटना के प्रत्यक्षदर्शी, लंदन में रहने वाले भारतीय छात्र तेजस भारद्वाज ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कर्नल तैमूर राहत बालकनी में आए और जानबूझकर भारतीयों को उकसाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक डटे रहे। तेजस के मुताबिक, यह हरकत बताती है कि पाकिस्तान के अफसरों की मानसिकता भी आतंकवाद से प्रेरित है।
'मैं हिंदू हूं', हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे भारतीय छात्र
आपको बता दें कि लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और 26 लोगों की मौत पर आक्रोश जताया। भारतीय झंडे, बैनर और तख्तियां थामे भारतीय समुदाय के लोगों ने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' जैसे नारे लगाए और हाथों में 'मैं हिन्दू हूं' लिखे पोस्टर पकड़े थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह आतंकवादियों को छुपाता है और उनकी मदद करता है, जो भारत में हमला करते हैं।
कौन हैं अभिनंदन वर्धमान
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर रहे अभिनंदन वर्धमान पुलवामा हमले के दौरान दुनिया की नजरों में आए थे। पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए उड़ान भरी थी। अभिनंदन ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर दुश्मन सेना का फाइटर प्लेन मार गिराया था। हालांकि पाक के फाइटर प्लेन को खदेड़ने के दौरान उनका प्लेन भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वे घायल हो गए थे। पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया था, लेकिन बाद में भारत के दवाब में अभिनंदन को रिहा किया गया। अभिनंदन को उनकी वीरता के लिए 2021 में वीर चक्र पुरस्कार से नवाजा गया था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 11:10 IST