अपडेटेड 16 January 2026 at 19:53 IST

VIDEO: हिंदू, RSS, बजरंग दल...पाकिस्तान से लश्‍कर आतंकी मोहम्मद अशफाक ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, काली मां का भी नाम लेने की कर दी हिमाकत

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर राणा मोहम्मद अशफाक ने हिंदुस्तान के खिलाफ फिर जहर उगला है। पाकिस्तान के कसूर में एक रैली में आतंकी अशफाक ने हिंदुओं के खिलाफ बया दिया।

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर राणा मोहम्मद अशफाक ने हिंदुस्तान के खिलाफ फिर जहर उगला है। पाकिस्तान के कसूर में एक रैली में आतंकी अशफाक ने हिंदुओं के खिलाफ बया दिया। उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें अशफाक हिन्दुओं, आरएसएस, बजरंग दल और काली माता के खिलाफ जहर उगल रहा है।

आपको बता दें कि राणा मोहम्मद अशफाक PMML जो कि लश्कर की पॉलिटिकल पार्टी है उससे जुड़ा हुआ है। हाल ही में लश्कर के कमांडर सैफुल्लाह ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ भी बयान दिया था। वीडियो में अशफाक कहता है- 'इंशाल्लाह हमने अल्लाह के फजल करम से इस गैरत की दावत को, हमियत की दावत को, वफादारी की दावत को, वफा शियारी की दावत को, उम्मत मिल्लत अखुवत भाईबंदी के तसव्वुर को इतना प्रमोट करना है। इसे इतना आगे लेकर चलना है कि हम आपस में भाई-भाई बन जाए और हिंदुस्तान, हिंदू, आरएसएस, बजरंग दल और काली माता के खिलाफ एक सफन बुनियाद मसूद एक सीसा फलाई दीवार बन जाए ताकि किसी जगह पर काफिर हमें खरीद ना सके।

उसने आगे कहा कि हमारे अंदर खलल ना डाल सके। हमें जुदा ना कर सके। ना सियासत के नाम पर ना मजहब के नाम पर। ना किसी सूबे के नाम पर ना जुबान के नाम पर। हमारी जुबान जो भी हो हमारी पार्टी जो भी हो हमारा अकीदा जो भी हो लेकिन हम सब अल्लाह के गुलाम हैं।

कुछ दिन पहले मसूद अजहर ने भी भारत को दी थी गीदड़भभकी 

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर का पाकिस्‍तान से एक ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संदेश में मसूद अजहर ने दावा किया है कि उसके संगठन के पास हजारों आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि इस ऑडियो के जारी होने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं हो पाई है। यह ऑडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल के दिनों में भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की थी।

मसूद अजहर के मुताबिक ये आतंकी किसी भी समय हमलों के लिए तैयार रहते हैं। वह इस ऑडियो में शहादत की बात करते हुए अपने समर्थकों को उकसाने की कोशिश करता नजर आता है। ऑडियो में मसूद अजहर कहता है- ‘ये एक नहीं, दो नहीं, सौ नहीं, ये हजार भी नहीं हैं अगर पूरी तादाद बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में शोर मच जाएगा।’ मसूद अजहर की आवाज में उकसावा साफ सुना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- लाल साड़ी, खुले बाल और 'तेरी अदाओं पर मरती हूं' गाना...कलश लेकर श्मशान घाट में रील बनाने पहुंची लड़की; अगले दिन जो हुआ उसका VIDEO वायरल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 19:53 IST