अपडेटेड 4 October 2024 at 17:30 IST

कब्र के लिए भी तरसा हसन नसरुल्लाह! इजरायली हमले का ऐसा खौफ, हिजबुल्लाह ने सीक्रेट जगह पर दफनाया

Hassan Nasrallah: हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह को मरने के बाद ढंग का कब्र भी नसीब नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार उसे सीक्रेट जगह पर दफनाया गया है।

Hezbollah chief Hassan Nasrallah | Image: AP

Isarel Iran War: हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह को मरने के बाद ढंग का कब्र भी नसीब नहीं हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायली हमले के खौफ से हिजबुल्लाह ने नसरुल्लाह को सीक्रेट जगह पर दफनाया है। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक शुक्रवार को नसरुल्लाह को किसी गुप्त स्थान पर दफन किया गया। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि संगठन को डर था कि नसरुल्लाह के जनाजे पर अगर ज्यादा लोग शामिल होते हैं तो उनपर निशाना बनाया जा सकता है।

अरब न्यूज में छपी एक खबर के मुताबिक हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को फिलहाल अस्थायी रूप से एक गुप्त जगह पर दफनाया गया है। उनका ये प्लान परिस्थितियां सामान्य हो जाने तक का है। जैसे ही इजरायल के साथ चल रहा युद्ध किसी नतीजे पर पहुंचता है तो नसरुल्लाह को पूरे सम्मान के साथ दफनाया जाएगा।

कब्र के लिए क्यों तरसा नसरुल्लाह?

अरब न्यूज में छपी खबर के मुताबिक अगर हसन नसरुल्लाह को सार्वजनिक रूप से दफनाया जाता तो इजरायली सेना मौके का फायदा उठाकर इस स्थान पर हमला कर सकती थी। इसी को देखते हुए हिजबुल्लाह ने अपने पुराने चीफ को सीक्रेट जगह पर दफनाने का फैसला किया। खैर, चाहे जो भी ही, इतना जरूर है कि मरने के बाद नसरुल्लाह अपने अंतिम संस्कार और कब्र के लिए भी तरस रहा है।

हिजबुल्लाह को इजरायली हमले का खौफ

हिजबुल्लाह से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि नसरुल्लाह के जनाजे पर इजरायल हमला कर सकता था। इजरायली हमले के खौफ के कारण हिजबुल्लाह ने अस्थायी रूप से हसन नसरुल्लाह को ऐसे जगह पर दफनाया जहां से सब अनजान हों। ऐसी भी खबरें सामने आई है कि हिजबुल्लाह ने लेबनान सरकार के जरिए अमेरिका से नसरुल्लाह के जनाजे पर हमले नहीं होने की गारंटी मांगी थी। हालांकि, बेरूत में हो रहे लगातार हमले की वजह से अमेरिका ने इसकी कोई गारंटी नहीं ली। इसके बाद हिजबुल्लाह की मौजूदा लीडरशिप ने नसरुल्लाह को अस्थायी रूप से अनजान जगह पर दफनाने का फैसला किया।

बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत पिछले हफ्ते 27 सितंबर को हुई थी। इजरायली हमले में उसका खात्मा हो गया था लेकिन एक हफ्ते से उसे दफनाने का इंतजाम किया जा रहा था। इजरायल लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है और यही वजह है कि नसरुल्लाह को दफनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। 

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, SCO समिट में लेंगे भाग

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 17:30 IST