अपडेटेड 4 October 2024 at 17:58 IST
BREAKING: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, SCO समिट में लेंगे भाग
15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाली एससीओ समिट में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान जाएंगे।
- भारत
- 2 min read

SCO Summit 2024: 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाली एससीओ समिट में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) पाकिस्तान ( Pakistan ) जाएंगे। ये जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल दी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले SCO शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मीटिंग के लिए निमंत्रण दिया था। पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच (Mumtaz Zahra Baloch) ने कहा था कि SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी प्रमुख सदस्य देशों को निमंत्रण भेजा गया है, जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर का दौरा तय हुआ है।
पाकिस्तान कर रहा है SCO शिखर सम्मेलन की मेजबानी
SCO शिखर सम्मेलन 2024 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पिछले साल इस समिट का आयोजन भारत में हुआ था, हालांकि ये वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई थी, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑनलाइन शामिल हुए थे। वहीं गोवा में हुई दो दिवसीय SCO विदेश मंत्री परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आए थे।
Advertisement
पाकिस्तान से तनाव के बीच इस्लामाबाद जाएंगे एस जयशंकर
आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ लगातार तवानपूर्ण रिश्तों के कारण किसी भी भारतीय नेता पाकिस्तान का आधिकारिक दौरा नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में लाहौर में नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। पीएम मोदी के बाद तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था। अब विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 October 2024 at 17:05 IST