अपडेटेड 22 May 2025 at 17:34 IST

Covid-19: क्या दोबारा 2021 जैसी भयावह होगी कोरोना की लहर? बाबा वेंगा की तर्ज पर इस महिला की भविष्यवाणी ने डराया

Covid-19: क्या फिर से 2021 जैसी भयावह कोरोना की लहर दुनिया में तबाही मचाने वाली है? जापान की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से लोगों को डर सता रहा।

COVID-19 को लेकर जापान की इस महिला की भविष्यवाणी ने सबको डराया। | Image: ANI (File)

जापानी मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी, जिन्हें जापान की नई बाबा वेंगा भी कहा जाता है, की नई भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल उनकी किताब 'The Future as I See' में जापानी बाबा वेंगा ने ऐसी-ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कितबा में पहले जुलाई 2025 में एक बड़ी आपदा आने की भविष्यवाणी की। इसके बाद अब उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर जो बताया है, वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

बता दें, 5 साल पहले जब कोरोना महामारी ने अपना उग्र रूप दिखाया था, तो लाखों लगों की मौत हो गई। ना जानें कितने परिवार खत्म हो गए। लोग ऑक्सीजन के लिए तरस रहे थे। इस बीच जापानी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि कोरोना महामारी एक बार फिर से 2030 में वापस आ सकती है और भारी तबाही मचाएगी।

जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से लोगों में डर

दरअसल, रयो तात्सुकी ने इससे पहले जो भविष्यवाणी की थी, वो सच हुई। ऐसे में जुलाई की भविष्यवाणी ने लोगों के अंदर डर पैदा कर दिया है। इससे पहले उन्होंने 2011 का तोहोकू भूकंप और कुछ जाने-माने हस्तियों की मौत की भविष्यवाणी की थी। जापानी बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी का असर ट्रेवल इंडस्ट्री पर भी साफ देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे जुलाई करीब आ रहा है, बुकिंग्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जापानी बाबा वेंगा की इस भविष्वाणी की वजह से लोगों में डर का माहौल है और यहां घूमने की प्लानिंग कर चुके लोग अब जापान की ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं।

जापानी मंगा आर्टिस्ट रयो तात्सुकी ने क्या की भविष्यवाणी?

दरअसल, जापान की नई  बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि जुलाई 2025 में  एक बड़ा हादसा होने वाला है। हालांकि, ये भविष्यवाणी उन्होंने हाल ही में नहीं की है। 2021 में The Future I Saw की एक नई एडिशन छपी थी। इसी किताब में जापान की नई बाबा वेंगा ने यह चेतावनी दी है।

उन्होंने भविष्यवाणी की है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के नीचे एक बड़ी दरार बनेगी। इसका प्रभाव इतना जबरदस्त होगा कि इससे 2011 के टोहोकू सूनामी से तीन गुना ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि जापान में समुद्र उबलेंगी।

इसे भी पढ़ें: Covid-19: भारत में कोरोना ने पसारे पैर, 11 राज्यों में बढ़े केस; कहां हुई मौत, किस राज्य में कितने मरीज? देखें पूरी List

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 17:34 IST