अपडेटेड 16 May 2025 at 16:57 IST

Covid: कोरोना का डर फिर सताने लगा, हांगकांग में 31 की मौत, सिंगापुर तक कहर... एशिया में नई लहर से हड़कंप; भारत को कितना खतरा?

Corona Virus: दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। हांगकांग और सिंगापुर में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन सतर्क हो गया है। हांगकांग में म्यूजिक कॉन्सर्ट रद्द कर दिए गए हैं, जबकि सिंगापुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह एशिया में कोरोना की एक नई लहर हो सकती है।

Covid: Fear of corona started haunting again, 31 died in Hong Kong | Image: ANI

Corona Virus: दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। हांगकांग और सिंगापुर में तेजी से बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन सतर्क हो गया है। हांगकांग में म्यूजिक कॉन्सर्ट रद्द कर दिए गए हैं, जबकि सिंगापुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह एशिया में कोरोना की एक नई लहर हो सकती है।

हांगकांग में कोरोना वायरस के मामलों और उससे होने वाली मौतों में खतरनाक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 3 मई को यहां 31 नए मामले सामने आए हैं। हांगकांग के स्वास्थ्य संरक्षण केंद्र के अनुसार, गंभीर मामलों की संख्या भी एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। संचारी रोग शाखा के प्रमुख डॉ. अल्बर्ट औ ने कहा, “वायरस की गतिविधि बड़े पैमाने पर देखी जा रही है। पॉजिटिविटी रेट भी एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच चुका है।”

सिंगापुर में 28% की बढ़ोतरी, अस्पतालों में बढ़े मरीज

सिंगापुर में भी कोरोना के मामलों में तेज उछाल देखा गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 3 मई को समाप्त सप्ताह में मामलों में करीब 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो अब बढ़कर 14,200 तक पहुंच गए हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में भी लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। हालांकि, मंत्रालय का कहना है कि अब तक नए वेरिएंट अधिक संक्रामक या अधिक घातक होने के संकेत नहीं दे रहे हैं।

चीन-थाईलैंड में भी संक्रमण दर बढ़ी

चीन में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 4 मई से पहले के पांच सप्ताह में अस्पतालों में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। थाईलैंड में भी सॉन्गक्रान त्योहार के बाद संक्रमण में वृद्धि दर्ज की गई है। वहां के रोग नियंत्रण विभाग ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है।

नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

इस साल फरवरी में चीन में एक नया वेरिएंट सामने आया था, जिसे HKU5-CoV-2 नाम दिया गया है। यह वेरिएंट कोरोना वायरस की तरह ही कोशिका-सतह प्रोटीन का उपयोग कर शरीर में प्रवेश करता है, जिससे महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मार्च में भारत के कोलकाता में एक 45 वर्षीय महिला HKU1 वेरिएंट से संक्रमित पाई गई थी, जो मुख्य रूप से फेफड़ों और श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है।

सावधानी जरूरी, विशेषज्ञों की चेतावनी

चिकित्सा विशेषज्ञों ने जनता से सतर्क रहने और स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। संक्रमण की रफ्तार और वेरिएंट की प्रकृति को देखते हुए अगले कुछ सप्ताह एशिया के लिए निर्णायक माने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Zero Tariff: भारत ट्रंप को ऑफर कर रहा जीरो टैरिफ, क्या है इसका मतलब?
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 16:57 IST