अपडेटेड 11 April 2025 at 16:13 IST
चीन ने बढ़ाई US की टेंशन, अमेरिका पर लगाया 125% टैरिफ; ऊपर से मुकदमा भी ठोका, जिनपिंग ने EC को ट्रंप के खिलाफ ललकारा
आधिकारिक शिन्हुआ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन ने अमेरिका की तरफ से टैरिफ में वृद्धि के बाद WTO में मुकदमा भी दायर किया है।
Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर पर चरम पर पहुंच चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक चीन के ऊपर 145 प्रतिशत का टैरिफ ठोक दिया तो अब चीन ने भी पलटवार कर दिया है। चीन ने शुक्रवार को अमेरिका के सभी सामानों के आयात पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाकर अमेरिका को जवाब दिया है।
चीन के ऊपर टैरिफ की दरें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं। अमेरिका ने इसी साल की शुरुआत में चीन के ऊपर फेंटाइल सप्लाई में बीजिंग की कथित भूमिका को लेकर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। उसके बाद चीन के आयातित सामानों पर 125 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की जा चुकी है। इससे कुल मिलाकर चीन के ऊपर 145 प्रतिशत टैरिफ हो चुका है। ये अलग बात है कि 10 अप्रैल को ट्रंप ने 90 दिनों के लिए अधिकांश टैरिफ रोक दिए थे। हालांकि इसके बावजूद चीन ने अपना टैरिफ बढ़ाया है।
अमेरिका ने चीन पर WTO में मुकदमा किया
चीनी सरकारी शिन्हुआ एजेंसी ने स्टेट काउंसिल के कस्टम्स टैरिफ कमीशन का हवाला देते हुए कहा कि वो अमेरिका से आयातित उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ को 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर देगा, जो 12 अप्रैल से प्रभावी होगा। आधिकारिक शिन्हुआ एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि चीन ने अमेरिका की तरफ से टैरिफ में वृद्धि के बाद WTO में मुकदमा भी दायर किया है।
यूरोपीय संघ को साथ लाने की कोशिश में लगा चीन
अमेरिका-चीन टैरिफ युद्ध पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को कहा, 'टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है और दुनिया के खिलाफ जाने से सिर्फ सेल्फ आइसोलेशन होगा।' उन्होंने ये टिप्पणी बीजिंग में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ अपनी बैठक के दौरान की।
अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए चीन अब यूरोपीय संघ को साथ लाने की कोशिश में लगा है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार यूरोपीय संघ से अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करने, आर्थिक वैश्वीकरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वातावरण की रक्षा के लिए मिलकर काम करने और एकतरफा बदमाशी का विरोध करने का आह्वान किया।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 16:13 IST