अपडेटेड 5 August 2024 at 20:20 IST
संसद पर कब्जा, जगह-जगह आगजनी, हिंसा का आग में झुलसा बांग्लादेश, हालात काबू में करने उतरी सेना; VIDEO
शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के दफ्तर में भी प्रदर्शनकारी हथौड़े से तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
Bangladesh: बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी एक के बाद दूसरी इमारतों पर कब्जा और तोड़फोड़ कर रहे हैं। बांग्लादेश से ताजा वीडियो शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के दफ्तर का सामने आया है, जिसमें उग्र प्रदर्शनकारी अवामी लीग के दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी करते हुए नजर आ रहे हैं।
हिंसा की आग ने पूरे बांग्लादेश को अपनी चपेट में ले लिया है। क्या संसद, क्या सड़क, क्या प्रधानमंत्री आवास, क्या पार्टी दफ्तर, हर जगह उग्र प्रदर्शनकारियों ने तांडव मचाया हुआ है। हर जगह तोड़फोड़ और आगजनी देखने को मिल रही है। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के दफ्तर में भी प्रदर्शनकारी हथौड़े से तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं।
बांग्लादेश की संसद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने संसद में भी घुसपैठ कर दी है। उग्र प्रदर्शनकारी संसद में टेबल पर चढ़कर उत्पात मचा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश की संसद से सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी कुर्सियों और टेबल पर चढ़े हुआ नजर आ रहे हैं। वहीं संसद के अंदर ही धुएं जैसा भी कुछ दिखाई दे रहा है,मानो किसी प्रदर्शनकारी ने संसद में स्मोग बम का इस्तेमाल किया हो। संसद में प्रदर्शनकारी सांसदों की कुर्सियों पर बैठे हुए हैं तो कई टेबल पर चढ़कर तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है। प्रदर्शनकारी न केवल प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं बल्कि वहां तोड़फोड़ भी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में से सामान को ले जा रहे हैं।
बांग्लादेश में तख्तापलट, सेना ने संभाला मोर्चा
बांग्लादेश आर्मी चीफ वाकर उज जमान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी हालातों को ठीक करने के लिए सेना का सहयोग करें। प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा। हिंसा से देश का नुकसान हो रहा है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनेगी। शांति व्यवस्था बहाल करेंगे, सेना पर भरोसा रखें। लोग कानून को अपने हाथ पर न लें।
अचानक कैसे बिगड़े बांग्लादेश में हालात?
बांग्लादेश बीते कई दिनों से नौकरी में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर हिंसा की आग में झुलस रहा है। आज यानी सोमवार 5 अगस्त को मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने ढाका के लिए एक मार्च शुरू किया। यहां इस दौरान देखते-देखते ही हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो शेख हसीना वहीं मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 20:20 IST