अपडेटेड 28 March 2025 at 16:08 IST

Earthquake: याद आई अमेरिका की 9/11 घटना, बैंकॉक में चंद सेकंड में ट्विन टावर की तरह जमींदोज हो गई इमारत; कांपी दुनिया, VIDEO

भूकंप से बैंकॉक में मची तबाही ने अमेरिका की 9/11 घटना को याद करा दिया है। जिस तरह अमेरिका में ट्विन टावर हमले और आग लगने के बाद जमींदोज हो गए थे।

Bangkok earthquake | Image: X

Earthquake: भूकंप से बैंकॉक में मची तबाही ने अमेरिका की 9/11 घटना को याद करा दिया है। जिस तरह अमेरिका में ट्विन टावर हमले और आग लगने के बाद जमींदोज हो गए थे। कुछ इसी तरह बैंकॉक में भूकंप के चलते इमारतें पलभर में धरती में मिल गईं। थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमार में शुक्रवार दोपहर भयानक भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है। इससे दोनों ही जगह भारी नुकसान भी हुआ है।

भूकंप के समय बैंकॉक में इमारतें पेड़ों की तरह हिल रही थीं। कुछ तथाकथित वीडियोज में कई इमारतों को हिलते देखा गया। एक इमारत, जिसके सबसे टॉप पर पूल बना हुआ था, वहां से पानी लहरों की तरह झरना बनकर नीचे गिर रहा था। एक निर्माणाधीन इमारत कुछ सेकेंड में ही धराशायी हो गई। एक अन्य वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत जिसके ऊपर एक क्रेन थी, धूल के गुबार के साथ ढहती नजर आई और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भागते दिखे।

भूकंप के बाद इधर-उधर भागे लोग

बैंकाक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं और इनमें से अधिकतर ऊंची इमारतों में रहते हैं। बैंकाक में दोपहर में भूकंप आने पर इमारतों में चेतावनी अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को ऊंची इमारतों और होटलों की सीढ़ियों से नीचे उतारा गया। तस्वीरों में लोगों को इधर-उधर भागते देखा गया। राजधानी बैंकॉक ही नहीं, थाईलैंड के लगभग सभी हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

म्यांमार में धरती तक फटी, तमाम बिल्डिंग ध्वस्त

म्यांमार में भी कुछ यही हाल रहा है। तमाम बिल्डिंग गिरने के बाद म्यांमार में कुछ जगह धरती तक फट गई। म्यांमार में 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद 6 क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है, जिसका केंद्र देश के दूसरे सबसे बड़े शहर के पास था। भूकंप के इतने तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। सड़कों पर अफरातफरी का माहौल रहा। म्यांमार की सत्तारूढ़ सेना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मानवीय सहायता के लिए अनुरोध किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग को नेपीडॉ के एक अस्पताल में देखा गया, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

फिलहाल भूकंप से म्यांमार आई तबाही की तस्वीरों से वहां के नुकसान का आकलन किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यांमार के ताउंगनू में एक मस्जिद के आंशिक रूप से ढह जाने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है। जब भूकंप शुरू हुआ, तब वो लोग नमाज पढ़ रहे थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने बैंकॉक को हिला डाला, म्यांमार में भी 7.2 के झटके, भारी तबाही

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 16:08 IST