अपडेटेड 8 July 2025 at 12:10 IST

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर BRICS, 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की दी धमकी; भारत पर भी होगा असर?

Donald Trump News: ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेतावनी जारी की, जिस पर चीन और ब्राजील का रिएक्शन आया है। वहीं ब्रिक्स में भारत भी शामिल है। सवाल उठता है कि क्या ट्रंप की धमकी पर भारत पर भी असर पड़ेगा?

Donald Trump on BRICS | Image: AP

Donald Trump on BRICS: ब्राजील में हाल ही में आयोजित हुई ब्रिक्स समिट से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुरी तरह से तिलमिला गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी देश ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से खुद को जोड़ेंगे, उन पर 10 परर्सेंट एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप की इस चेतावनी पर ब्रिक्स देश पर भड़क उठे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वाने तो यह तक कहा कि दुनिया को किसी सम्राट की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद को पूरी दुनिया का बादशाह समझना बंद करें।

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर तमाम देशों पर टैरिफ बम फोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 14 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान किया, जो 1 अगस्त से लागू होगा। इस बीच उन्होंने ब्रिक्स में शामिल होने वाले देशों पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की भी धमकी दी।

ट्रंप की धमकी पर ब्राजील का जवाब

ट्रंप की इन धमकियों पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने करारा जवाब दिया। उन्होंने साफ संदेश देते हुए कहा कि दुनिया बदल चुकी है। हम सम्राट नहीं चाहते। हम संप्रभु राष्ट्र हैं। लूला के यह भी कहा कि ब्रिक्स वैश्विक अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित करने के नए तरीके तलाश रहा है। मेरा मानना है कि यही वजह है कि लोग इससे असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं, ट्रंप की इस धमकी के बाद चीन ने भी कहा है कि ब्रिक्स किसी देश के खिलाफ नहीं है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाने का हाल ही में ऐलान किया। उन्होंने जापान से कोरिया समेत 14 देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। इस बीच ट्रंप ने BRICS देशों के लिए एक चेतावनी भी जारी की।

ट्रंप के निशाने पर क्यों है BRICS?

उन्होंने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट में लिखा कि जो भी देश BRICS की एंटी-अमेरिकन पॉलिसी का समर्थन करेंगे, उन पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का कहना है कि इस नीति में किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर BRICS देश डॉलर छोड़ने की कोशिश करते हैं तो ऐसे में अमेरिका चुप नहीं बैठेगा। ब्रिक्स देश कोई दूसरी मुद्रा लाते हैं तो हम उस पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।

ब्रिक्स दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है, जिसका हिस्सा भारत भी है। ये नाम ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इन्हीं पांच देशों के पहले अक्षर को लेकर बना है। इसमें 10 देश शामिल हुए थे, जिनमें मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात के नाम भी हैं। 

ट्रंप की धमकी का भारत पर होगा असर? 

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स समिट में शामिल हुए थे। वहीं अगले साल यानी 2026 में भारत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

इस बीच बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी का भारत पर भी असर होगा? ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब वो कई देशों पर लगातार टैरिफ का ऐलान कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील का भी अबतक अंतिम मुहर नहीं लगी है। हालांकि ट्रंप ने फिर ये साफ किया है कि अमेरिका और भारत डील के बेहद ही करीब हैं।

यह भी पढ़ें: Trump Tariff: ट्रंप ने इन 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, डेडलाइन बढ़ाई; भारत से ट्रेड डील पर बोले- सौदा करने के बेहद करीब


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 12:10 IST