अपडेटेड 8 May 2025 at 09:31 IST
इधर भारत के हमले के खौफ में पाकिस्तान, उधर लाहौर के बीचों-बीच हो गया धमाका; PAK के भीतर खलबली मची
रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो रिपोर्टिंग और जमीन पर मौजूद गवाहों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में धमाकों की आवाज सुनी गई है।
Blast in Lahore: पाकिस्तान फिर भारत के हमले के खौफ में है। पहलगाम में 26 मौतों का बदला भारत ने पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों को 9 ठिकानों को उड़ाकर लिया है। इन ठिकानों में सैकड़ों आतंकवादी पनप रहे थे। कोई ट्रेनिंग ले रहा था तो कोई बचपन से आतंकवादी बनने की शिक्षा ले रहा था। भारत ने बुधवार तड़के आतंकियों के ठिकानों को ठिकाने लगा दिया। हालांकि इससे सीमा पर जंग के हालात हैं और दोनों तरफ से गोलियां चल रही हैं। इसी बीच पाकिस्तान के शहर लाहौर में धमाका हो गया है।
रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो रिपोर्टिंग और जमीन पर मौजूद गवाहों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में धमाकों की आवाज सुनी गई है। रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर में विस्फोट की आवाज सुनी गई। रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में गुरुवार सुबह एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। यह घटना ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही भारत ने देश में कई स्थानों पर हमला किया था।
लाहौर के एयरपोर्ट के पास ये विस्फोट हुआ
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर के एयरपोर्ट के पास ये विस्फोट हुआ है। यहां कथित तौर पर मिसाइल जैसा अटैक हुआ। इससे लाहौर में सनसनी फैल गई, क्योंकि लोग पहले से ही भारत के हमले के डर से खौफ में हैं। भारत ने कश्मीर में भारतीय पर्यटकों की हत्या के जवाब में अपने पड़ोसी पर हमला किया था।
भारत ने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह किए
पिछली रात भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। रात को 1.05 से 1.30 बजे तक ऑपरेशन चला। इन 25 मिनटों में भारत ने पाकिस्तान के भीतर बने लश्कर और जैश जैसे आतंकवादियों के प्रमुख ठिकानों को मिसाइल से ध्वस्त किया। अहम ये है कि लश्कर और जैश के जिन ठिकानों पर हमला हुआ, उन्हीं जगहों से भारत में पिछले कुछ अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों को ट्रेनिंग मिली थीं। भारत के इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 May 2025 at 09:05 IST