अपडेटेड 22 August 2025 at 22:20 IST
'यूक्रेन को हमला नहीं करने देते बाइडेन, लेकिन मैंने...', क्या ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया 'फ्री हैंड'? बोले- मजेदार वक्त आने वाला है
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर ऐसा बयान दिया है, जिसे पढ़कर हर कोई यही कहेगा कि उन्होंने जेलेंस्की को रूस पर हमला करने के लिए फ्री हैंड दे दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ तो ट्रंप, राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की के बीच शांति स्थापित करने पर लगे हैं, तो वहीं दूसरी ओर, उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिसे पढ़कर हर कोई यही कहेगा कि उन्होंने जेलेंस्की को रूस पर हमला करने के लिए फ्री हैंड दे दिया है।
आपको बता दें कि पुतिन और जेलेंस्की की बैठक के लिए भी अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच अभी तक कोई बैठक तय नहीं है। पुतिन जेलेंस्की से तभी मिलेंगे, जब समिट का एजेंडा तैयार हो जाएगा।
ट्रंप ने दिया ये बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, "किसी आक्रमणकारी देश पर हमला किए बिना युद्ध जीतना अगर नामुमकिन नहीं है तो बहुत मुश्किल है। यह खेल की एक बेहतरीन टीम की तरह है जिसका डिफेंस तो जबरदस्त है, लेकिन उसे आक्रामक खेलने की इजाजत नहीं है। जीतने की कोई संभावना नहीं है। यूक्रेन और रूस के साथ भी यही है। धूर्त और बेहद अक्षम जो बाइडेन यूक्रेन को जवाबी हमला करने की नहीं, बल्कि सिर्फ बचाव करने की इजाजत देते। यह कैसे हुआ? खैर, यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी नहीं होता, कोई संभावना नहीं। मजेदार वक्त आने वाला है।"
आपको बता दें कि ट्रंप के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई है। वहीं, जानकारों का भी सवाल है कि इस पोस्ट के जरिए क्या ट्रंप ये बताना चाह रहे हैं कि अगर रूस अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो वो यूक्रेन को फ्री हैंड दे देंगे।
अमेरिकी कंपनी की फैक्ट्री पर मिसाइल हमला
इससे पहले रूसी सेना ने गुरुवार को यूक्रेन पर 574 ड्रोन बरसाए थे, और 40 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इस हमले में यूक्रेन के 5 शहरों को नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा दक्षिणी मोर्चे के पास जापोरिज्जिया शहर को भी निशाना बनाया गया था। जानकारी मिली थी कि मुकाचेवो शहर में सबसे बड़ा हमला हुआ था, जिसमें एक अमेरिकी कंपनी फ्लेक्स की फैक्ट्री पर मिसाइल दागे गए थे।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 22:20 IST