अपडेटेड 6 August 2024 at 09:25 IST
Bangladesh: हिंसा के बीच बांग्लादेश की जेल से भागे 20 आतंकी, भीड़ ने सैकड़ों कैदियों को भी छुड़ाया
Bangladesh News: बांग्लादेश में भड़की आग अभी शांत नहीं पड़ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिंसा में सैकड़ों लोगों के मारे जाने का अनुमान है।
Bangladesh Violence: बांग्लादेश मानो अब हुड़दंगियों के हवाले है। पड़ोसी मुल्क में ना कोई कानून बचा है, कोई अदालत है और ना कोई सरकार है। राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास तक भीड़ के कब्जे में है, जहां हुड़दंगियों ने सोमवार को धावा बोला। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद लगभग पूरे मुल्क में दहशतगर्दी है। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास, गृह मंत्री का घर, कई प्रमुख नेताओं के आवास बर्बाद कर दिए हैं। जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई। उपद्रवियों ने शेरपुर जिला जेल को तोड़ते हुए वहां से कैदियों को भगा दिया। चिंता की बात ये है कि इन कैदियों में कई आतंकवादी भी शामिल थे।
उपद्रवियों ने शेरपुर जिला जेल में घुसकर 500 कैदियों को जेल से भागने का मौका दिया। कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और स्थानीय हथियारों से लैस भीड़ ने जुलूस निकाला। एक समय तो वे जिले के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित जेल में घुस गए, जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेरपुर जेल में लाठी-डंडों और पत्थरों से लैस भीड़ ने घुसकर 20 आतंकवादियों समेत 500 से अधिक कैदियों को छुड़ा लिया। शेरपुर के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्ला अल खैरुन ने बताया कि हमला शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच किया गया।
उपद्रवियों ने कई और कार्यालयों को फूंका
उपद्रवियों ने शेरपुर जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों और कार्यालयों में भी आग लगा दी। इसके अलावा उपद्रवियों ने दोपहर करीब एक बजे सदर थाने में भी आग लगा दी। डीसी क्वार्टर, न्यू मार्केट, सदर एएसपी सर्किल ऑफिस, जिला परिषद, जिला चुनाव कार्यालय, सोनाली बैंक, जिला अंसार-वीडीपी कार्यालय और अन्य दुकानों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई।
बांग्लादेश में अब तक करीब 135 लोगों की मौत
बांग्लादेश में भड़की आग अभी शांत नहीं पड़ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश में हिंसा में सैकड़ों लोगों के मारे जाने का अनुमान है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले और बाद में देश भर में पुलिस की गोलीबारी, भीड़ की तरफ से हिंसक प्रदर्शन में कम से कम 135 लोग मारे गए। फिलहाल बांग्लादेश की सेना ने अस्थायी रूप से देश में सत्ता संभाली है और लोगों से हिंसा रोकने का आह्वान किया है। जल्द ही एक अंतरिम सरकार बनने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: शेख हसीना ने क्यों बदला लंदन जाने का प्लान?
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 09:25 IST