अपडेटेड 6 August 2024 at 08:37 IST
शेख हसीना ने क्यों बदला लंदन जाने का प्लान? जानें अब कहां रहेंगी बांग्लादेश की पूर्व पीएम
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद अधिकारिओं ने बताया कि वो दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगी। मगर वो सोमवार को लंदन के लिए रवाना नहीं हुईं।
- भारत
- 3 min read

भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश एक बड़े संकट से गुजर रहा गहै। आरक्षण को लेकर उठे विरोध के सुर ने हिंसा का रूप धारण कर लिया। हालात इतने बेकाबू हो गए कि शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इतना ही नहीं सेना ने उन्हें देश छोड़ने का फरमान भी सुना दिया, जिसके बाद शेख हसीना भारत पहुंचीं। शेख हसीना का हेलीकॉप्टर अगरतला में लैंड किया। जिसके बाद खबर आई कि वो दिल्ली आएंगीं और यहां से लंदन के लिए रवाना होगीं। मगर बांग्लादेश की पूर्व पीएम लंदन नहीं गई।
शेख हसीना हेलीकॉप्टर से पहले अगरतला और फिर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचते ही शेख हसीना ने चाय और नाश्ता मांगा। जानकारी ये भी सामने आई है कि रिफ्यूलिंग के बाद हसीना लंदन के लिए रवाना होंगी। मगर हसीना के लंदन जाने का प्लान सोमवार की रात को अचानक बदल गया। हिंडन एयरबेस पर NSA अजीत डोभाल ने उनसे मुलाकात की।
PM मोदी ने देर रात ली बैठक
बांग्लादेश के ताजा हालात और शेख हसीना के भारत में सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने सोमवार देर को एक अहम बैठक की। पीएम की अध्यक्षता में सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय परिषद(सीसीएस) की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया।
लंदन रवाना नहीं हुईं शेख हसीना
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद अधिकारिओं ने बताया कि वो दिल्ली से लंदन के लिए रवाना होंगी। मगर बात में जानकारी दी गई कि आगे की योजना अभी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी के बयान के बाद उनकी योजना में कुछ बदलाव किया गया।
Advertisement
ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने क्या कहा?
डेविड लैमी ने एक बयान जारी कर कहा कि बांग्लादेश में पिछले दो सप्ताह में अभूतपूर्व स्तर की हिंसा और जनहानि देखी गई है। अब सभी पक्षों को हिंसा समाप्त करने, शांति बहाल करने और आगे किसी तरह की जनहानि को रोकने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। लैमी ने आगे कहा कि बांग्लादेश के लोग पिछले कुछ हफ्तों की घटनाओं की संयुक्त् राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं। माना जा रहा है कि इस बयान के बाद शेख हसीना के कार्यक्रम में कुछ बदलाव आया है।
बेटी से मिल सकतीं हैं शेख हसीना
वहीं,दूसरी और भारत में शेख हसीना को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ऐसी खबरें आ रही है कि हसीना अपनी बेटी साइमा वाजिद से मिलने की संभावना है, जो दिल्ली में रहती हैं। साइमा वाजिद विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक हैं। अब वो लंदन जाएंगी या किसी और देश में शरण लेंगी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 August 2024 at 08:18 IST