अपडेटेड 11 August 2025 at 11:24 IST
भारत मर्सिडीज, पाकिस्तान डंप ट्रक... जहर उगलते-उगलते सच बोल बैठे आर्मी चीफ असीम मुनीर, कराई पाकिस्तान की बेइज्जती
Asim Munir in America: पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत-पाकिस्तान की तुलना करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि उनके देश की ही दुनिया के सामने बेइज्जती हो गई। उन्होंने भारत को चमचमाती मर्सिडीज बताया और पाकिस्तान को हम एक बजरी से लदा हुआ ट्रक।
Pakistan Army Chief Asim Munir: पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर भारत के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वे इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां से भारत को फिर परमाणु हमले की गीदड़भभकी देते नजर आए। इस दौरान मुनीर ने भारत और पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे उनके ही देश की बेइज्जती हो गई। उन्होंने भारत को चमचमाती मर्सिडीज कार तो पाकिस्तान को एक डंप ट्रप बता दिया।
भारत-पाक की तुलना करते हुए ये क्या बोल गए मुनीर?
आर्मी चीफ असीम मुनीर ने यह बयान दिया। यहां वे टैम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने परमाणु हमले की धमकी देते हुए 'आधी दुनिया को लेकर डूबने' की बात कही। साथ ही भारत और पाकिस्तान की तुलना भी करने लगे।
बयान से कराई पाकिस्तान की किरकिरी
उन्होंने कहा, "मैं स्थिति का वर्णन साधारण शब्दों में करने जा रहा हूं। भारत हाईवे पर दौड़ती एक चमकती मर्सिडीज या फरारी है। हम एक बजरी से भरा हुआ डंप ट्रक हैं। अब समझिए कि अगर ट्रक कार से टकराया तो नुकसान किसका होगा?" मुनीर के इस बयान के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि उन्होंने खुद अपने ही मुंह से सच स्वीकार लिया।
‘…तो हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे’
इसके अलावा टैम्पा में आयोजित एक डिनर में असीम मुनीर ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी भी दी। उन्होंने कहा, "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।" इतना ही नहीं एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार पाक सेना प्रमुख ने सिंधु जल संधि का भी जिक्र किया। मुनीर ने बांध को मिसाइलों से तबाह करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत की ओर से इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों पर भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है। हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतज़ार करेंगे, जब वो ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे। मुनीर ने कहा, "सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है।" अमेरिका में इस डिनर का आयोजन आयोजन फ्लोरिडा के टैम्पा में व्यवसायी अदनान असद ने किया था।
इससे पहले जून में भी आसिम मुनीर ने अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दोपहर के भोजन में भी शामिल हुए। अब भी उन्होंने अमेरिका में कई शीर्ष राजनेताओं और सैन्य नेताओं से मुलाकात की।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 11:24 IST