अपडेटेड 22 December 2025 at 16:25 IST

Bangladesh: उस्माद हादी के बाद एक और नेता की गोली मारकर हत्या, एक के बाद एक हत्या की साजिश रच बांग्लादेश को सुलगाने वाला कौन?

बांग्लादेशी एक्टिविस्ट इंकाइब मोंचो नेता उस्मान हादी की हत्या के कुछ ही दिनों बाद नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) से जुड़े जातीय श्रमिक शक्ति के एक और राजनीतिक नेता को खुलना में दिन दहाड़े गोली मार दी गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

बांग्लादेशी एक्टिविस्ट इंकाइब मोंचो नेता उस्मान हादी की हत्या के कुछ ही दिनों बाद नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) से जुड़े जातीय श्रमिक शक्ति के एक और राजनीतिक नेता को खुलना में दिन दहाड़े गोली मार दी गई। NCP से जुड़े लेबर विंग, जातीय श्रमिक शक्ति के नेता मोतालेब शिकदार को दोपहर के आसपास गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार, यह हमला शहर के सोनाडांगा इलाके में दोपहर से कुछ देर पहले हुआ। गोलीबारी की पुष्टि NCP की जॉइंट चीफ ऑर्गनाइजर महमूदह मितु ने भी की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया और शिकदार की घायल हालत की एक तस्वीर शेयर की।

इमरजेंसी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया

उन्होंने कहा, "NCP के खुलना डिवीजन के प्रमुख और NCP श्रमिक शक्ति के केंद्रीय ऑर्गनाइजर, मोतालेब शिकदार को कुछ देर पहले गोली मार दी गई।" पुलिस ने कहा कि हमले के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दखल दिया और शिकदार को इमरजेंसी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। क्राइम सीन और अस्पताल दोनों जगह पुलिस तैनात कर दी गई है, और कहा कि जांच आगे बढ़ने पर और जानकारी शेयर की जाएगी।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा की नई लहर के कारण बांग्लादेश में अशांति फैली हुई है। शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में रिक्शे में यात्रा करते समय करीब से गोली मार दी गई थी। 15 दिसंबर को उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन बाद में 18 दिसंबर को चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद ढाका में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, क्योंकि एक्टिविस्ट अपने मारे गए नेता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे।

कौन था उस्मान हादी?

उस्मान हादी इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे। बांग्लादेश में पिछले साल जुलाई 2024 में हुए विद्रोह के बाद वो एक प्रमुख नेता के रूप भी उभरे थे। इंकलाब मंच एक दक्षिणपंथी राजनीतिक प्लेटफॉर्म है, जो घोर रूप से भारत विरोधी है। फरवरी 2026 में बांग्लादेश में आम चुनाव होने हैं, जिसके उस्मान हादी उम्मीदवार थे। उन्होंने ढाका-8 से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

कुछ दिनों पहले हादी एक नक्शे के चलते भी सुर्खियां में आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक तथाकथित ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा सर्कुलेट किया, जिसमें भारतीय इलाके के कुछ हिस्से को शामिल कर दिखाया गया था।

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बांग्लादेश में लगातार हो रही हत्याओं के पीछे किसकी साजिश है? कई जानकारों का मानना है कि ये हत्याएं बांग्लादेश में चुनाव को रद्द करने के लिए की जा रही हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई कन्फर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग का खौफनाक सच आया सामने

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 16:25 IST