अपडेटेड 1 January 2026 at 19:54 IST
पहले तेज हथियार से पीटा, चाकू से गोदा, फिर लगाई आग... बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, पीड़ित ने ऐसे बचाई जान
बांग्लादेश में एक और हिंदू पर भीड़ ने हमला कर दिया। 50 साल के खोकन दास को धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया, चाकू से गोदा गया और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
बांग्लादेश में एक और हिंदू पर भीड़ ने हमला कर दिया। 50 साल के खोकन दास को धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया, चाकू से गोदा गया और फिर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। यह भयानक घटना 31 दिसंबर को शरियतपुर जिले में हुई, जो देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की ताजा कड़ी है।
रिपोर्ट के अनुसार, खोकन दास बस से घर जा रहे थे जब भीड़ ने उन्हें घेर लिया, उन पर हमला किया, उन्हें पीट-पीटकर बेहोश कर दिया और जिंदा जलाने की कोशिश की। पिछले दो हफ्तों में अकेले बांग्लादेश में हिंदुओं पर यह चौथा ऐसा हमला है।
पहले भी हिंदुओं के साथ बर्बरता
24 दिसंबर की बात करें तो 29 साल के अमृत मंडल को होसैंदांगा, कालिमोहर यूनियन में एक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
उससे पहले, 18 दिसंबर को 25 साल के दीपू चंद्र दास को भालुका उपजिला, मैमनसिंह में भयानक यातनाएं झेलनी पड़ीं। उसकी फैक्ट्री में एक मुस्लिम सहकर्मी ने उस पर ईशनिंदा के झूठे आरोप लगाए। भीड़ आई, उन्हें मार डाला, उसके शव को एक पेड़ से लटका दिया और जलाकर राख कर दिया।
अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला जारी
जब से मुहम्मद यूनुस और उनके अंतरिम दल ने सत्ता संभाली है, तब से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला जारी है, जिसमें हिंदुओं को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। दुनिया भर के लोग गुस्से में हैं, मानवाधिकार संगठन जोर-शोर से विरोध कर रहे हैं।
भारत ने पिछले हफ्ते आवाज उठाई और हिंदुओं, ईसाइयों, बौद्धों, सभी के खिलाफ लगातार दुश्मनी की निंदा की। नई दिल्ली का कहना है कि वह पड़ोसी देश की इस स्थिति पर नजर रखे हुए है।
बांग्लादेश ने आरोप का दिया जवाब
इसके बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कड़ा जवाब देते हुए भारत के रुख को गलत, बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया और गुमराह करने वाला कहा। उनका दावा है कि यह सब बदनामी की साजिश है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ गुट इन इक्का-दुक्का घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करके आम भारतीयों को हमारे दूतावासों और भारत में मौजूद जगहों के खिलाफ भड़का रहे हैं।
निर्वासित पूर्व पीएम शेख हसीना ने यूनुस पर निशाना साधते हुए कहा, "प्यारे देशवासियों, देश को बर्बाद करने की साजिशों में लगे साजिशकर्ताओं के नकाब और घिनौने चेहरे आपके सामने पहले ही बेनकाब हो चुके हैं। आपने देखा है कि कैसे गैर-कानूनी कब्जा करने वालों ने, आपको बंधक बनाकर, बेहिसाब भ्रष्टाचार, झूठ और अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के नशे में देश को अंधेरे की ओर धकेल दिया है। हमारा प्यारा बांग्लादेश आज पूरी दुनिया में डर का दूसरा नाम बन गया है। नतीजतन, आज कोई भी देश बांग्लादेश और उसके लोगों को इज्जत की नजर से नहीं देखता। इस अंधेरे की ओर जा रही यात्रा से देश को बचाने के लिए हम सभी को एक साथ आना होगा।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 19:54 IST