अपडेटेड 25 December 2025 at 19:06 IST
BREAKING: बांग्लादेश में दीपू दास के बाद एक और हिंदू अमृत मंडल की हत्या, कट्टरपंथियों ने पीट-पीकर मार डाला, पड़ोसी देश में हालात बेकाबू
बांग्लादेश में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां एक बार फिर हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान अमृत मंडल के रूप में हुई है।
बांग्लादेश में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां एक बार फिर हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान अमृत मंडल के रूप में हुई है। अमृत मंडल को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस का कहना है कि यह हमला उगाही से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले दीपू चंद्र दास की हत्या कर दी गई थी। जिसके चलते पूरे बांग्लादेश में बवाल मच गया था।
इस बार अपराधियों को ईशनिंदा का बहाना नहीं मिला तो नया आरोप इजाद कर लिया और भरे बाजार में 29 साल के युवक पर तब तक लात-घूंसे बरसाए जब तक उसका दम नहीं निकल गया। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे, पांग्शा उपजिला के होसैनडांगा ओल्ड मार्केट में हुई है। पुलिस के मुताबिक, अमृत मंडल पर कथित तौर पर वसूली के आरोप लगाए गए थे।
पांग्शा मॉडल पुलिस स्टेशन के ओसी शेख मोइनुल इस्लाम ने गुरुवार सुबह घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अमृत मंडल उर्फ सम्राट, पुलिस सूची में दर्ज ‘सम्राट बाहिनी’ का सरगना था। वह होसैनडांगा गांव निवासी अक्षय मंडल का बेटा था। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
हिरासत में मोहम्मद सलीम
द डेली स्टार की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने सम्राट के एक साथी मोहम्मद सलीम को हिरासत में लिया है। उसके पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें एक पिस्तौल और एक देसी शॉट वाली बंदूक शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सम्राट के खिलाफ कम से कम दो मामले दर्ज थे, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 18:54 IST