अपडेटेड 25 December 2025 at 18:19 IST
Bangladesh: भ्रष्टाचार के आरोप, गिरफ्तारी के डर से भागे लंदन... 17 साल बाद खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की वापसी, क्या होंगे अगला PM?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और कभी देश की राजनीति के ‘डार्क प्रिंस’ कहे जाने वाले तारिक रहमान 17 साल बाद ढाका लौट आए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और कभी देश की राजनीति के ‘डार्क प्रिंस’ कहे जाने वाले तारिक रहमान 17 साल बाद ढाका लौट आए हैं। तारिक गिरफ्तारी से बचने के लिए 2008 में लंदन भाग गए थे। तब हसीना सरकार में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे थे। हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा, बंद रास्ते, खुफिया निगरानी और सड़कों के दोनों ओर खड़े पार्टी समर्थकों ने यह साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक पारिवारिक वापसी नहीं, बल्कि एक राजनीतिक वापसी है।
उन्होंने भी अपना देशप्रेम दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जैसे ही तारिक एयरपोर्ट से बाहर निकले वह पास के एक छोटे से गार्डेन में घुस गए। यहां उन्होंने अपना जूता निकाला और देश की मिट्टी उठाई। यह सीधा संकेत था कि वह अपनी मातृभूमि से कितना प्यार करते हैं। तारिक रहमान के स्वागत में जिस तरह से बांग्लादेश के लोगों की भीड़ उमड़ी और चुनाव से ठीक पहले उनका लंदन से वापस आना ये सवाल खड़े कर रहा है कि क्या वो बांग्लादेश के अगले PM होंगे?
संसदीय चुनाव में जीत हासिल करेगी तारिक रहमान की पार्टी BNP
आपको बता दें कि 60 साल के तारिक रहमान बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। माना जा रहा है कि फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। लंदन से वो ऐसे वक्त में वापस आ रहे हैं जब बांग्लादेश में उनकी पार्टी मजबूत स्थिति में है। पिछले साल छात्र आंदोलन में लंबे समय से प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना सत्ता से हटा दी गई थीं और अब उनकी पार्टी बैन कर दी गई है जिसके बाद बीएनपी मजबूत स्थिति में है।
Advertisement
अमेरिका स्थित इंटरनेशनल रिपब्लिकन इंस्टीट्यूट द्वारा दिसंबर में किए गए एक सर्वे में बीएनपी को 30 प्रतिशत समर्थन मिला जबकि जमात-ए-इस्लामी 26 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरे स्थान पर है। सर्वे के मुताबिक, एनसीपी के पास 6 प्रतिशत समर्थन है। बांग्लादेश में संसद की 300 सीटें हैं। प्रोथोम आलो अखबार की ओर से किए गए सर्वे में सामने आया था कि 47 प्रतिशत लोगों का मानना है कि तारिक रहमान अगले प्रधानमंत्री होंगे।1991 से अब तक, कम समय वाली अंतरिम सरकारों को छोड़कर, खालिदा जिया और शेख हसीना बारी-बारी से सत्ता में रही हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 18:19 IST