अपडेटेड 26 January 2026 at 11:13 IST
BREAKING: अमेरिका में बड़ा हादसा, टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ प्राइवेट प्लेन चैलेंजर 600, सवार थे 8 लोग
अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8 लोगों को ले जा रहा एक प्राइवेट विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया है।
अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 8 लोगों को ले जा रहा एक प्राइवेट विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया है। बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 रविवार शाम 7:45 बजे के आसपास क्रैश हुआ था। विमान में सवार लोगों की हालत के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिली है। FAA और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब अमेरिका का एक बड़ा हिस्सा कुदरत के कहर से जूझ रहा है। बैंगोर सहित अमेरिका के कई राज्यों में भारी बर्फबारी और जमा देने वाली बारिश हो रही है। लगातार गिरती बर्फ के कारण रनवे पर परिचालन मुश्किल हो रहा है। बैंगोर एयरपोर्ट बोस्टन से लगभग 200 मील उत्तर में स्थित है और यहाँ से फ्लोरिडा और वॉशिंगटन जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें चलती हैं।
जांच के घेरे में चैलेंजर 600
बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 एक लोकप्रिय बिजनेस जेट है जिसे 9 से 11 यात्रियों के सफर के लिए डिजाइन किया गया है। इसे 1980 में लॉन्च किया गया था। यह अपनी चौड़ी बॉडी और आरामदायक केबिन के लिए जाना जाता है।नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और FAA ने संयुक्त रूप से हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई या खराब मौसम (Snowstorm) इसका मुख्य कारण था।
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर कुछ होने वाला था? ठीक एक दिन पहले राजस्थान से पकड़ा गया 10,000 KG विस्फोटक; सुलेमान खान गिरफ्तार
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 10:44 IST