अपडेटेड 18 October 2025 at 17:59 IST
Flight Fire Video: हवा में ही फ्लाइट में अचानक आग लगने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एयर चाइना के विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एयरलाइन ने बताया कि उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमान को शंघाई पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के लिए डायवर्ट किया गया। दरअसल ओवरहेड स्टोरेज कंपार्टमेंट से तेज लपटें निकलीं। केबिन से धुआं दिखाई दे रहा था।
एयर चाइना के एक विमान को शनिवार को शंघाई डायवर्ट करना पड़ गया। दरअसल यहां एक यात्री के हैंड बैगेज में रखी बैटरी में आग लगने के बाद ऐसा करना पड़ा। यह घटना एयर चाइना की पूर्वी चीन के हांगझोऊ शहर से दक्षिण कोरिया के सियोल के पास इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रोज़ाना उड़ान भरने वाली फ्लाइट में हुई।
एयरलाइन ने क्या कहा
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "फ्लाइट CA139 में ऊपर के डिब्बे (ओवरहेड बिन) में रखे एक यात्री के कैरी-ऑन सामान में रखी लिथियम बैटरी में अचानक आग लग गई।" बयान में आगे कहा गया, "चालक दल ने तुरंत प्रक्रियाओं के अनुसार स्थिति को संभाला और कोई घायल नहीं हुआ।"
एयरलाइन ने बताया कि उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमान को शंघाई पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के लिए डायवर्ट किया गया। दरअसल ओवरहेड स्टोरेज कंपार्टमेंट से तेज लपटें निकलीं। केबिन से धुआं दिखाई दे रहा था।
बता दें कि फ्लाइट ने स्थानीय समयनुसार सुबह 9:47 बजे हांगझोऊ से उड़ान भरी थी। इसने समुद्र के ऊपर अपना रास्ता पूरी तरह से बदल दिया, जो पूर्वी चीनी तट और जापान के दक्षिणी द्वीप क्यूशू से लगभग बराबर दूरी पर था, और स्थानीय समयनुसार सुबह 11 बजे के तुरंत बाद शंघाई पहुंची।
ऐसी ही एक अन्य घटना: कॉन्डोर एयरलाइंस की फ्लाइट इटली डायवर्ट
कुछ महीने पहले एक समान घटना घटी थी जब कॉन्डोर एयरलाइंस (Condor Airlines) की एक फ्लाइट, जिसमें 273 यात्री सवार थे और जो ग्रीस के कोर्फू से जर्मनी जा रही थी, 16 अगस्त को इटली के लिए डायवर्ट कर दी गई थी।
उड़ान भरने के तुरंत बाद इसका एक इंजन आग की चपेट में आ गया था। बताया गया कि बोइंग 757 में सवार यात्रियों और चालक दल में से कोई भी घायल नहीं हुआ था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के मुताबिक कोर्फू से डसेलडोर्फ जा रहे बोइंग 757 में बीच हवा में आग लग गई। पोस्ट में आगे कहा गया, "उड़ान भरने के ठीक बाद, कॉन्डोर एयरलाइन के विमान के दाहिने इंजन में आग लग गई। विमान में 273 लोग सवार थे। यात्रियों ने तेज धमाकों, आग और बिजली गुल होने की बात कही।
यह भी पढ़ें-
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 17:59 IST