अपडेटेड 16 July 2025 at 10:29 IST
भारत पर 100% टैरिफ की धमकी, ट्रंप के बाद अब NATO चीफ ने चीन समेत कई देशों को चेताया, कहा- 'पुतिन से बात करें, नहीं तो...'
NATO vs Russia: नाटो चीफ मार्क रूट ने अब रूस से तेल खरीदने वाले देशों को चेताया है। उन्होंने कहा कि प्लीज, पुतिन को फोन करें और उन्हें बताएं कि शांति वार्ता के लिए गंभीर होना होगा। नहीं तो भारत, ब्राजील और चीन पर इसका भारी असर पड़ेगा।
NATO Chief Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब रूस से व्यापार करने पर नाटो चीफ ने भी चेतावनी दी है। उन्होंने अमेरिका, चीन और ब्राजील जैसे देशों को वॉर्निंग दे दी है। NATO के प्रमुख मार्क रूट ने कहा कि रूस के साथ व्यापार जारी रखने पर इन देशों पर 100% सेकंडरी टैरिफ लगाया जा सकता है।
नाटो से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ऐसी ही धमकी दे चुके हैं। उन्होंने धमकी देते हुए यह भी कहा कि 50 दिनों के अंदर रूस शांति समझौते पर तैयार नहीं हुआ, तो उससे तेल खरीदने वाले देशों पर 100 फीसदी सेकेंडरी टैरिफ लगाया जाएगा।
‘…तो 100% सेकेंडरी टैरिफ लगा दूंगा’
अब नाटो चीफ का भी इसी तरह का बयान सामने आया है। बुधवार (15 जुलाई) को अमेरिकी सीनेटरों के साथ बैठक में उन्होंने कहा, "अगर आप चीन के राष्ट्रपति हैं, भारत के प्रधानमंत्री हैं या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, और आप अभी भी रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं। उनका तेल और गैस खरीद रहे हैं। तो जान लें कि अगर मास्को में बैठा वह व्यक्ति शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं लेता है, तो मैं 100% सेकेंडरी टैरिफ लगा दूंगा।"
मार्क रूट ने आगे यह भी कहा है कि इन देशों को इस पर गौर करना चाहिए क्योंकि इन पर इसका बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, "कृप्या, पुतिन को फोन करें और उन्हें बताएं कि शांति वार्ता के लिए गंभीर होना होगा। नहीं तो भारत, ब्राजील और चीन पर इसका भारी असर पड़ेगा।"
ट्रंप ने भी दी थी चेतावनी
नाटो चीफ से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐसी ही चेतावनी दी थी। उन्होंने यूक्रेन को हथियारों की नई खेप देने का ऐलान किया। उन्होंने रूस को 50 दिनों का समय दिया और कहा कि अगर वो इस बीच शांति समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो वह रूसी उत्पादों को खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाएंगे। ट्रंप ने ऐसे देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी। हालांकि ट्रंप ने इस दौरान किसी देश का नाम नहीं लिया।
ट्रंप के बयान पर क्या बोला रूस?
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति की इस धमकी पर रूस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई थी। रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा कि वे डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन रूस किसी भी चेतावनी को स्वीकार नहीं करेगा। इसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा।
यह भी पढ़ें: भारत के बाजारों तक होगी अमेरिका की पहुंच? ट्रंप बोले- इंडोनेशिया जैसी भारत से भी होगी डील, बयान के क्या हैं मायने?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 July 2025 at 10:29 IST