अपडेटेड 22 August 2025 at 20:06 IST

3 महीने में रेप के 342 केस, कई लड़कियों के सिर भी नहीं मिले... यूनुस सरकार में हिंदुओं और गैर मुस्लिम महिलाओं के लिए नरक बना बांग्लादेश

बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में हिंदुओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सिर्फ हिंदू ही नहीं, ईसाई, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP/Freepik

बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में हिंदुओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सिर्फ हिंदू ही नहीं, ईसाई, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

बांग्लादेश अल्पसंख्यकों के लिए मानवाधिकार कांग्रेस (एचआरसीबीएम) ने शुक्रवार को ढाका स्थित मानवाधिकार संगठन ऐन ओ सलीश केंद्र (एएसके) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 की पहली तिमाही में ही रेप के 342 मामले सामने आए हैं।

18 साल से कम उम्र की लड़कियों को बनाया जा रहा शिकार

रिपोर्ट में कहा गया है कि जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें 87 प्रतिशत में केवल 18 साल से कम उम्र की लड़कियां शामिल हैं। इतना ही नहीं, इस आंकड़े में नवजात से लेकर 6 साल के 40 बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में सामूहिक रेप की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं।

आपको बता दें कि ये वो लोग हैं, जिनके बारे में पुलिस तक शिकायत पहुंची है। हालांकि, वास्तविक संख्या हजारों तक पहुंच सकती है। कई लोग पुलिस, प्रशासन और सरकार के डर की वजह से ऐसे मामलों को पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं करते। कई लोगों को समाज में कलंक का डर होता है, और कई लोगों को तो न्याय व्यवस्था में विश्वास ही नहीं है।

कई लड़कियों के सिर भी नहीं मिले

मानवाधिकार कांग्रेस ने अपने एक बयान में बताया कि कई मामलों में महिलाओं और लड़कियों के सिर भी नहीं मिले हैं, जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इससे ये पता लगता है कि अपराधी कितने क्रूर हैं। बांग्लादेश में हो रहे ऐसे अत्याचारों को लेकर मानवाधिकार कांग्रेस ने ये भी कहा कि इन सबके बावजूद बांग्लादेश के एक प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को नवंबर से जेल में बंद रखा गया है। उनकी जमानत याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा। 

ये भी पढ़ेंः 'TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा...', कोलकाता में बोले PM Modi

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 20:06 IST