अपडेटेड 27 April 2025 at 20:56 IST
वाह दीदी वाह... फटी हुई रोटी को चिपकाने के लिए महिला ने लगाया ऐसा जुगाड़, लोग ठोक रहे सैल्यूट! देखें मजेदार VIDEO
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रोटी को चिपकाने के लिए गोंद का इस्तेमाल करती नजर आ रही है।
Viral Video: भारत में नमूनों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें लोगों की अजीबोगरीब हरकतें देख आप भी अपना माथा पीट लेंगे। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला जब एक महिला ने रोटी को चिपकाने के लिए गोंद का इस्तेमाल किया। जी हां, अगर आपको यकीन नहीं आता तो नीचे दिया गया वीडियो देख लो।
इस वायरल वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसमें एक महिला रोटी बेलती हुई नजर आ रही है। हालांकि, जब वो रोटी को पलटती है तो वो बीच में से फट जाती है। उसके बाद उसे ठीक करने के लिए वो महिला जो जुगाड़ लगाती है, उसे सोशल मीडिया पर लोग सैल्यूट करते हुए “लीजेंड्री” बता रहे हैं।
महिला ने गोंद से चिपकाई फटी हुई रोटी
वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे जब रोटी बीच में से फट जाती है तो वो महिला फेवीकॉल की ग्लू लेती है और रोटी के किनारे पर लगाने लग जाती है। फिर वो उंगली से फटी हुई रोटी को चिपका देती है और उसे पलटते हुए तवे पर सेंकने लग जाती है। उसका ये अजीबोगरीब तरीका देख कोई भी अपना सिर दीवार में मार लेगा।
इस वीडियो को studentgyaan नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे लोग धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसके साथ उसने कैप्शन में लिखा- ‘वाह दीदी वाह’।
रोटी चिपकाने के वीडियो पर क्या बोले लोग?
अब सोशल मीडिया नेटिजंस इस वायरल वीडियो को देख तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘ये है पापा की परी, जो ग्लू से रोटी को चिपका रही हैं’। वहीं, दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है- ‘हां भाई, तुझे भी लव मैरिज करनी थी ना, अब करेगा बोल'। एक ने लिखा- ‘ऐसी महिलाओं से भगवान बचाए’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 20:56 IST