अपडेटेड 26 April 2025 at 15:23 IST
लाहौर लेना है...आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे', पाकिस्तानी ने सोशल मीडिया पर खोला अपने ही मुल्क के खस्ता हाल का चिट्ठा
सोशल मीडिया के एक्स पर एक पाकिस्तानी शख्स की पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा, जिसकी मजाकिया शैली देखकर लोग न सिर्फ हैरान हुए बल्कि खूब हंसी भी आई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

Pakistanis Mocked Own Government on Social Media : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कई बड़े कदम उठाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सिंधु जल समझौते की समीक्षा करने, अटारी बॉर्डर की चौकी बंद करने जैसे फैसले लिए, जिससे पाकिस्तान की सियासत में हलचल मच गई। भारत के इन कड़े कदमों के जवाब में पाकिस्तान ने भी 1972 के शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा कर दी। इस घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी। लोग अपनी प्रतिक्रियाएं खुलकर दे रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया के एक्स पर एक व्यक्ति की पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा, जिसकी मजाकिया शैली देखकर लोग न सिर्फ हैरान हुए बल्कि खूब हंसी भी आई। इस पाकिस्तानी शख्स ने अपने ही देश के हालात की पोल खोल कर के रख दी।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपने देश की सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, 'सबसे मजेदार बात तो यह है कि ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जिससे भारत हमें धमकी दे सके। हम पहले से ही अपनी सरकार के हाथों पीड़ित नहीं हैं। पानी रोक लोगे? वैसे ही नहीं आता, मार दोगे? हमारी सरकार मर ही रही है। लाहौर लोगे? ले लो, आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे।' ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब किसी पाकिस्तानी नागरिक ने अपने ही देश की खिल्ली उड़ाई हो। इस तरह के बयान अक्सर पाकिस्तान में अपने राजनीतिक और प्रशासनिक हालात को लेकर उठते रहते हैं, जो समाज के विभिन्न वर्गों में निराशा और असंतोष का कारण बनते हैं।
पाकिस्तानी नागरिक ने उड़ाया अपने देश के हालात का मजाक
इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर एक यूजर की पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उसने व्यंग्य और गहरी बातों को मिलाकर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे पढ़कर कई लोग भावुक हो गए, तो कुछ ने मजे लिए। पोस्ट को देखकर लोगों ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा,'भाई, इतना भी सच नहीं बोलना था।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'इतना भी सच मत भूल भाई। जो हाल तेरा उधर हो रहा है... वो हाल हमारा भी इधर हो रहा है।' पोस्ट के अंत में यूजर ने भावुक अंदाज़ में लिखा, 'अपने भाइयों, बहनों का इंतज़ार कर रहा हूं कि वे मुझसे कहें कि आप हमारे देश या बांग्लादेश चले जाइए।' यह पोस्ट सिर्फ मज़ाक नहीं, बल्कि दो देशों के आम लोगों की साझा पीड़ा, सच्चाई और सियासत से थके मन का प्रतिबिंब बन गया है।
पहलगाम में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज किए। सेना, CRPF और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सघन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले भर में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। घाटी में दिन-रात तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सतर्कता बढ़ाई गई है। अब तक करीब 175 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त मोबाइल वाहन जांच चौकियां बनाई गईं है। घने जंगल के इलाकों में विशेष रूप से घेराबंदी, तलाशी अभियान, घात और गश्त तेज कर दिया गया है। आतंकवादियों के संभावित ठिकानों को खोजने और जिले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग से तैयारी की जा रही है। अनंतनाग पुलिस और अन्य सुरक्षा बल शांति बनाए रखने और किसी भी असामान्यता को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 15:20 IST