अपडेटेड 13 June 2025 at 18:25 IST

VIRAL VIDEO: महिला के कान में घुसा सांप? वीडियो देखकर सब चौंके, किसी को नहीं हो रहा विश्वास लेकिन मिले 10 लाख व्यूज

महिला के कान में सांप? वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है, लोग बोले- क्या ये वीडियो सच है या AI से बनाया गया है।

Follow :  
×

Share


महिला के कान में सांप | Image: AI/ @TnuBlyn1

Snake in woman ear: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि एक महिला के कान में एक सांप घुस गया। वीडियो में डॉक्टर एक चिमटी से सांप को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। यह दृश्य देखने वालों को चौंका रहा है, लेकिन वीडियो की सच्चाई पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

इस क्लिप में बताया गया है कि महिला रात में सोते वक्त सामान्य महसूस कर रही थी, लेकिन सुबह उसे कान में कुछ हलचल सी लगी। जब जांच की गई, तो उसमें सांप जैसा जीव दिखा। डॉक्टर एक चिमटी जैसी मेडिकल टूल से सांप को निकालने का प्रयास करते नजर आते हैं। हालांकि, यह साफ नहीं दिखाया गया कि सांप पूरी तरह बाहर निकला या नहीं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई शंका

वीडियो को X पर शेयर किया गया हैं। कई यूजर्स का कहना है कि वीडियो फेक या एआई जनरेटेड हो सकता है। कुछ लोगों ने तकनीकी सवाल उठाए  'अगर सांप कान में था तो पूंछ पहले दिखनी चाहिए थी, मुंह नहीं।'

ग्रोक AI ने भी नहीं दी पुष्टि

एक यूजर ने X के AI चैटबोट Grok से वीडियो की सच्चाई पूछी। चैटबोट ने जवाब दिया कि ऐसी कोई घटना या पुष्टि उसे नहीं मिली, जिससे इसकी सच्चाई संदिग्ध हो जाती है। लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है जिसमें एक यूजर ने लिखा- सिर्फ व्यूज के लिए ऐसे खतरनाक वीडियो बनाए जा रहे हैं?, क्या यह वीडियो बनाने के लिए सांप को कान में डाला गया?, क्या ये डर फैलाने की साजिश है?

इस वीडियो की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही किसी मेडिकल संस्था ने इस घटना को सत्य बताया है। विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे कीड़े कभी-कभी कान में जा सकते हैं, लेकिन सांप का घुसना अत्यंत दुर्लभ और असामान्य है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर चीज पर आंख मूंद कर यकीन करना सही नहीं। वीडियो के सच को परखना जरूरी है, खासकर जब बात किसी के स्वास्थ्य या डर से जुड़ी हो।

यह भी पढ़ें : Air India: प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट ने किया था पिता से वादा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 17:55 IST