अपडेटेड 27 July 2025 at 08:13 IST
'आपके पति मेरे पापा क्यों?', बच्ची ने माता-पिता से पूछा ऐसा सवाल, चकरा गया माथा; क्यूट VIDEO धड़ल्ले से हो रहा VIRAL
इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने पेरेंट्स से ऐसा सवाल करती है जिसे सुन उनका माथा चकरा जाता है।
Viral News: बच्चों के मासूमियत भरे सवाल जितने मासूम होते हैं उतने ही पेचीदा भी होते है। उनके सवाल बड़े-बड़ों को शर्म से लाल कर देते हैं। कुछ ऐसा ही इन पेरेंट्स के साथ हुआ जब उनकी बच्ची ने अपने दिल का अजीबोगरीब सवाल पूछ लिया। अब ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
'बच्चों के मन में खोट नहीं होता...', ये बात आपने बड़े-बुजुर्गों से जरूर सुनी होगी। उनके मन में जो आता है वो बिना सोचे-समझे उसे बोल देते हैं। ऐसे में उनकी मासूमियत ही उनकी सबसे बड़ी खूबसूरती होती है। उनकी बातों की सादगी सीधे दिल में उतर जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने पेरेंट्स से ऐसा सवाल करती है जिसे सुन वो हैरान रह जाते हैं।
आपके पति हैं वो मेरे पापा क्यों लगते हैं- बच्ची
वीडियो में बच्ची अपनी मां से कहती है, 'जो आपके पति हैं वो मेरे पापा क्यों लगते हैं? बच्ची की मां अपने पति से कहती है, 'जवाब दो। पति बताओ आप उसके पापा क्यों लगते?' फिर बच्ची कहती है मम्मा मैं आपसे पूछ रही हूं पापा से नहीं। मम्मा आपके पति मेरे पापा क्यों लगते हैं? जवाब में मां कहती है कि मुझे खुद नहीं पता बेटा। फिर बच्ची पापा से पूछती है। मम्मा के पति हो आप तो मेरे पापा क्यों लगते हो? इस दौरान बच्ची का पिता हैरतअंगेज नजर आता है।
बच्ची का सवाल सुन पिता का चकराया माथा
वीडियो में आगे देखा गया कि बच्ची अपने पिता से कहती है कि आप अपनी मम्मा के बेटे हो तो मेरे मम्मा के पति क्यों हो। आप किसी और के बेटे हो। आप किसी और मम्मी के बेटे हो और मम्मा किसी और मम्मी के बेटी हैं। आप किसी और के हो तो किसी और के पास जाओ। आप मम्मा के साथ क्यों रहते हो। पिता बच्ची से पूछता है कि आपका सवाल किया है। इसके बाद परेशान बच्ची कहती है आपको तो कुछ समझ ही नहीं आएगा।
मजेदार वीडियो धड़ल्ले से हो रहा वायरल
बच्ची परेशान होकर मां से कहती है आप अलग हो, पापा अलग हैं। पापा को अपने घर भेज दो। ये पापा का घर नहीं है। कुल मिलाकर ये मजेदार वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर गई। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 08:13 IST