अपडेटेड 16 May 2025 at 14:24 IST

आखिर डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी बॉय को क्यों मांगनी पड़ी माफी? महिला ग्राहक ने दी थी धमकी- मराठी बोलो तभी देंगे पैसे, जानिए पूरा मामला

डिलीवरी बॉय का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि लोगों को गलतफहमी हो गई है।

Follow :  
×

Share


Pizza Delivery Boy Marathi | Image: x

Pizza Delivery Boy Marathi Update: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथिततौर पर एक कस्टमर ने पिज्जा डिलीवरी बॉय को सिर्फ इसलिए पैसे देने से इंकार कर दिया था क्योंकि उसे मराठी बोलनी नहीं आती थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल गया था जिसमें कस्टमर के इस रवैये की कड़ी आलोचना की गई। अब डिलीवरी बॉय का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कहा है कि लोगों को गलतफहमी हो गई है। इसके बाद उसे कस्टमर से माफी मांगते भी देखा गया।

सामने आए ताजा वीडियो में डिलीवरी बॉय रोहित ने महिला कस्टमर से माफी मांगी। उसने कहा कि मैडम बहुत अच्छी हैं। उन्होंने मुझे पिज्जा डिलीवरी के पैसे भी दिए थे। इसके बाद उसने ये भी बताया कि वायरल वीडियो में दिखी महिला और लड़का कपल नहीं है।

जो भी हुआ गलती से हुआ- डिलीवरी बॉय

पिज्जा डिलीवरी बॉय ने कहा, 'जो भी हुआ गलती से हुआ है। मैंने वीडियो वायरल नहीं किया है। मैंने वो वीडियो डोमिनोज के ग्रुप में भेजा था। वहीं से ये वीडियो वायरल हो गया। मैम ने मुझे पेमेंट कर दिया था। ऐसी गलतफहमी में आप लोग कुछ भी न करें। जो भी वीडियो वायरल कर रहे हैं प्लीज न करें।'

डिलीवरी बॉय ने ग्राहक से मांगी माफी

डिलीवरी बॉय ने आगे कस्टमर से माफी मांगते हुए कहा, 'मैडम सॉरी मुझसे गलती हो गई। जो भी वायरल किया जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं है। मैम बहुत अच्छी है। प्लीज ऐसा मत कीजिए। आप लोगों में जो गलतफहमी है कि वो दोनों कपल हैं तो ऐसा नहीं है, वो दोनों मां-बेटे हैं। मैं मराठी बोलूंगा भी और सुनूंगा भी। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।'

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में मुंबई के भांडुप इलाके में साईं राधे नाम की बिल्डिंग से एक वीडियो वायरल हुआ था जहां डोमिनोज़ पिज्जा के डिलीवरी बॉय रोहित लेवरे को सोमवार 12 मई की रात कस्टमर ने पिज्जा के पैसे देने से इसलिए इनकार कर दिया था। रोहित को मराठी बोलनी नहीं आती थी। कस्टमर पर आरोप था कि उसने डिलीवरी बॉय से कहा कि पैसे चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी। वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि जब डिलीवरी बॉय विरोध करता है तो वह कहते हैं ऑर्डर खराब है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल

अब डिलिवरी बॉय का यूं माफी मांगना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। उसके माफी मांगने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या वो अपने दिल से कह रहा है, या उसे यह सब कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या गंदगी है ये महाराष्ट्र की! गरीब आदमी को डरा धमका कर कुछ भी बुलवाओ।' एक और ने लिखा, 'यहां आतंकवादी रेलकर चले गए...और ये लोग मराठी बिहारी, पहाड़ी में ही लगे हैं।' 

यह भी पढे़ं: जब बारातियों-घरातियों को नजरअंदाज कर दुल्हनिया में खोया दूल्हा, भरी महफिल में किया ऐसा काम, VIRAL हो गया VIDEO



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 14:24 IST