अपडेटेड 25 May 2025 at 08:08 IST
जब वर-वधु को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुंचे चचा, हाथ में नोट लिए डीजे की म्यूजिक पर हुए मशरूफ फिर...; VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
शादी के स्टेज पर वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे चचा का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है।
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक चचा का अनोखा अंदाज वायरल हो रहा है। उन्होंने न ही शादी में डांस किया और न ही गाना-बजाना किया। लेकिन इन सबसे परे हटकर उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को जिस अनोखे अंदाज में आशीर्वाद दिया बस वही सोशल मीडिया पर छा गया है। उनके अंदाज ने हर किसी को ठिठियाने पर मजबूर कर दिया है।
गौरतलब है कि शादी दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी के एक नए पड़ाव की शुरुआत होती है। इस दौरान नए नवेले जोड़े को बड़ों-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना जरूरी माना जाता है जिससे की वो अपनी खुशहाल जिंदगी की शुरुआत कर सकें। यही वजह है कि बड़े-बुजुर्ग स्टेज पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद और प्यार देते हैं। इस बीच दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते एक चचा खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं। उन्होंने शादी में शामिल होकर दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा सुर्खियां बटोर लीं।
वर-वधु को आशीर्वाद देने के बीच ही लगे झूमने
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन के बीच एक चचा खड़े हैं। कपल झुककर बुजुर्ग का आशीर्वाद ले रहा है। कैमरामैन इस पूरे मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। वर-वधु कुछ देर के लिए आशीर्वाद लेने के लिए झुके रहते हैं। जबकि चचा हाथ में नोट लिए अपने अंदाज में झूमते दिख रहे हैं। वो दूल्हा दुल्हन के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद तो देते हैं लेकिन वो मस्ती में लहराने भी लगते हैं। जब दोनों चचा की मस्ती देख खड़े होने की फिराक में होते हैं तो चचा उनका सिर पकड़कर फिर से आशीर्वाद लेने की पोज में इशारा करते हैं।
खुशी पर काबू नहीं रख पाए चचा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नए नवेले जोड़े की शादी में शिरकत कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। ये पूरा नजारा वहां मौजूद बाराती-घाराती भी देख रहे होते हैं जिसके बाद वो अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते। कुल मिलाकर चचा के इस देसी अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया।
वीडियो पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक 60.1K लोग देख चुके हैं। वहीं इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'लहरा रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सच में तहलका आशीर्वाद है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बड़ा ही अनोखा आशीर्वाद है।' वहीं अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
इससे पहले दूल्हे ने मचाया था तहलका
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शादी समारोह से इस तरह का वीडियो सामने आया हो। इससे पहले भी अजब-गजब वीडियोज सामने आ चुके हैं। कभी शादी से दूल्हे के दोस्तों का अनोखा डांस वायरल रहता है, तो कभी दूल्हे का गुस्से में दुल्हन को रसगुल्ला खिलाना सर्कुलेट होता है। बीते दिनों एक दूल्हे का वीडियो सामने आया था जिसमें जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे। इसके बाद रस्म के तौर पर दुल्हन को दूल्हा द्वारा मिठाई खिलाई जानी थी। दूल्हे के मिठाई खिलाने की कोशिश के बावजूद वो इनकार कर देती है। इससे गुस्साया दूल्हा मिठाई फेंक देता है और फिर गुस्से में जयमाला भी निकाल देता है। इसके बाद वो भड़कता हुआ कुछ बड़बड़ाता है। ऐसे में मेहमान उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं। इस वीडियो ने भी इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 08:08 IST