अपडेटेड 25 November 2024 at 11:14 IST

जब नोट लेकर भागा चोर, शादी की रस्में छोड़ दूल्हा ने फिल्मी स्टाइल में मारी एंट्री...फिर कुटाई; Video

Viral Video: एक दूल्हे का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।

Follow :  
×

Share


Dulhe Ka Video Viral: नवंबर के महीने में सर्दी ने दस्तक दे दी है। भारत में सर्दी मतलब शादी-ब्याह का सीजन... इसी के साथ सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो भी वायरल होने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में एक दूल्हे का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे।

सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे वीडियो में एक दूल्हा घुड़चढ़ी पर था और मंदिर जा रहा था। इस दौरान एक लोडर ड्राइवर पर आरोप है कि उसने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला से एक नोट खींचकर निकाल लिया और फिर भागने की कोशिश की। उसकी इस बात पर दूल्हा इस कदर नाराज हुआ कि उसने न आव देखा न ताव, न समय देखा न जगह... सीधा चोर की पकड़कर धुनाई कर दी।

क्या है पूरा मामला?

वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दूल्हे की शादी थी और वह मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था। इस बीच अचानक एक चोर दूल्हे की नोटों की माला से एक नोट खींचकर भागा। चोर इतना शातिर था कि उसने चोरी तो की ही, लेकिन फरार होने के लिए लोडर का इस्तेमाल किया। हो सकता है कि वो लोडर ही चलाता हो। हालांकि दूल्हा भी कम शातिर नहीं था उसने जिस तरह से स्टंट करते हुए चोर को दबोचा वो काबिले तारीफ है।

फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने मारी एंट्री और यूं कर दी कुटाई

दरअसल, चोर चोरी करने के बाद लोडर में सवार होकर नौ-दो ग्यारह होने की फिराक में था। उसने लोडर में सवार होते ही उसे तेजी से भगाने लगा। वीडियो में देखा गया कि दूल्हा भी उसे धरने के लिए उसके पीछे भागा। दूल्हे ने स्टंट करते हुए लोडर की खिड़की से एंट्री मारी। लोडर की खिड़की पर दूल्हे को लटका देख चोर की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और लोडर को और तेज रफ्तार में भगाने लगा। फिर क्या था शादी के दिन तिलमिलाए दूल्हे ने जैसे-तैसे लोडर रोकी और चोर को नीचे उतारकर कूट दिया।

बताया जा रहा है कि चोर को कूटने के बाद दूल्हे ने उसे छोड़ दिया। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल हिंसा के बाद सख्त प्रशासन, स्कूल-इंटरनेट बंद, बाहरी लोगों की एंट्री बैन और...


 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 11:14 IST