अपडेटेड 17 June 2025 at 12:13 IST
VIDEO: माना की डांस नहीं आता, लेकिन शर्म... शादी के दिन दूल्हे में जागा माइकल जैक्सन! ब्रेक डांस देख लोगों का घूम गया माथा
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे ने अपनी ही शादी में ऐसा खतरनाक डांस किया कि लोगों का माथा घूम गया।
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं। भारतीय शादी में जब तक डांस का तड़का न लगे तब अधूरी सी लगती है। ऐसे में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा गाड़ी से निकलते ही ब्रेक डांस करने लगा। लेकिन उसके डांस मूव्स ऐसे रहे कि देखने वालों का माथा घूम गया।
वीडियो में देखा गया कि दूल्हा गाड़ी से उतरकर सीधा ब्रेक डांस करने लगा। उसका सेल्फ कॉन्फिडेंस देखकर ऐसा लगा मानों वो खुद को शादी का स्टार परफॉर्मर मान रहा हो। आलम ये रहा कि वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो गया।
खुद की शादी में माइकल जैक्सन बना दूल्हा!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के आस-पास बाराती खड़े हैं। दूल्हा भी बारात ले जाने के लिए तैयार है। इस बीच अचानक वो शेरवानी में अपने हिप हॉप मूव्स दिखाने लगता है। दूल्हे को देख ऐसा लग रहा है जैसे उसने खुद को माइकल जैक्सन समझ लिया हो। वहीं आसपास खड़े बाराती उसके खतरनाक डांस मूव्स देखते ही रह जाते हैं। इस दौरान दूल्हे के कुछ दोस्त उसे ज्वाइन भी करते हैं। इस दौरान दूल्हे को घेरे लोग इस पूरे माहौल का आनंद लेते दिख रहे हैं।
ब्रेक डांस देख लोगों का चकरा जाएगा माथा
खैर, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को सैंकड़ों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'माना कि डांस नहीं आता, लेकिन सरम भी नहीं आती।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बॉर्न टू बी डांसर, फॉर्स टू बी दूल्हा।' एक ने लिखा, 'टैलेंट है पर गलत जगह दिखा रहा।' एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'मुबारक हो लड़की वालों को हनी सिंह मिल गया।' वहीं तमाम यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी इसी तरह के कई वीडियोज इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुके हैं। खैर, दूल्हे की इस परफॉर्मेंस पर आपकी क्या राय है बताना मत भूलिएगा।
यह भी पढ़ें: Viral Video: दूल्हे का ये कैसा स्वागत? ना आरती ना मुंह मीठा... पहले बनवाई रोटियां, शादी पर ऐसा नजारा देख दंग हुए लोग
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 12:13 IST