अपडेटेड 17 June 2025 at 11:22 IST

Viral Video: दूल्हे का ये कैसा स्वागत? ना आरती ना मुंह मीठा... पहले बनवाई रोटियां, शादी पर ऐसा नजारा देख दंग हुए लोग

इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला जहां दूल्हे का स्वागत रोटियां बनवाकर किया गया। वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया से इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें लड़कियों ने दूल्हे का ऐसा स्वागत किया कि देखते ही देखते वायरल हो गया। क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं...

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे का स्वागत फूल-माला पहनाकर नहीं, बल्कि चकला-बेलन देकर किया गया। इसी के साथ एक शर्त भी रखी गई जिसे दूल्हे को पूरी करनी थी। जी हां, इस शादी से एक अनोखी रस्म देखने को मिली।

दूल्हे का ये कैसा स्वागत?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा सज-धज के लड़की वालों के यहां पहुंचा। दूल्हे के अपोजिट साइड लड़कियां खड़ी हैं और पीछे लड़के दिख रहे हैं। वहां मौजूद लोग पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये दूल्हे के स्वागत का सीन है। वीडियो में आगे देखा गया कि दूल्हे को एंट्री गेट पर ही रोक लिया गया। उससे पूछा गया कि क्या उसे घर के काम आते हैं। क्या उसे रोटी बनानी आती है। इतना ही नहीं, उसके सामने गूंथा हुआ आटा, चकला और बेलन लाकर रख दिया गया। उसका टेस्ट लेते हुए उससे रोटी बनवाई गई।

दूल्हे राजा भी कम नहीं, बनाए पेड़े फिर...

दूल्हा भी कहां कम था। वो भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए रोटियां बनाने में जुट गया। जिस तरह से वो रोटियां बेलने के लिए पेड़े बना रहा था, इससे तो ऐसा ही लग रहा था जैसे वो रोटियां बनाने में माहिर हो। इस दौरान दूल्हे की चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी। वहीं आसपास मौजूद लोगों की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। दूल्हे ने रोटी कैसी बेली, वीडियो में ये तो नहीं दिखा, लेकिन इस अनोखे स्वागत ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

Advertisement

वीडियो देख क्या बोले लोग?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने 7 जून को शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक 456k व्यूज मिल चुके हैं। 14.6k लाइक्स मिल चुके हैं। हालांकि ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'दूल्हे का ऐसा स्वागत कौन करता है?' वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'देश बदल रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूट दूल्हा।' एक यूजर ने तो अपनी रिश्तेदार को टैग कर कहा, 'बहन जीजू का वेलकम ऐसे ही करना। देखें तो सही उनको कुछ काम-धाम आता है या नहीं?' एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'पत्नी की पहली रसोई शादी के बाद और पति की पहले होगी।' एक और ने लिखा, 'रोटी बनानी आती हो तभी लड़की मिलेगी, वरना कहीं और ब्याहो।' एक ने लिखा, 'कितना अच्छा लगता है हर रस्म को हंसी खेल में पूरा करना। माहौल भी खुशनुमा हो जाता है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रोटी बना के टेस्ट कर रहे हैं कि बनाने आती है या नहीं। क्योंकि बाद में खाना बना के भी तो खिलाना है। कुल मिलाकर इस वीडियो को जमकर प्यार मिल रहा है।'

यह भी पढ़ें: 'बेटी के नखरे सिर्फ उसके पापा...', फादर्स डे पर वायरल हुआ बाप-बेटी का खूबसूरत वीडियो, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 11:20 IST