अपडेटेड 8 December 2025 at 22:35 IST
सर्द रात, होमटाउन पर 2 मिनट के लिए रुकी ट्रेन और बेटी को पिता से मिला सरप्राइज, दिल छू रहा VIRAL हो रहा प्यारा VIDEO
Viral Video: वायरल वीडियो में एक लड़की बात रही है कि कैसे ट्रेन से सफर के दौरान 2 मिनट के लिए उसके होमटाउन पर ट्रेन रुकी और वहां पहुंच गए उसके पापा, उसके लिए हाथ में खाने-पीने का सामान लेकर। ये वायरल वीडियो कई लोगों को इमोशनल कर रहा है।
Viral News: कहते हैं बेटी चाहे कितनी भी दूर चली जाए, पिता का दिल उसकी हर धड़कन सुन लेता है। एक पिता ही वो शख्स है जो अपनी बेटी के लिए कभी भी कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारा वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पिता और बेटी के बीच ऐसा ही प्यार देखने को मिला है। इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है- अंधेरी रात, हल्की ठंड और स्टेशन पर खड़ी दो मिनट के स्टॉप वाली ट्रेन। उस भीड़ के बीच एक पिता, हाथ में खाना लिए, सिर्फ अपनी बेटी की एक झलक पाने के लिए देर रात वहां पहुंच जाते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक लड़की ने अपनी कहानी शेयर की कि कैसे ट्रेन में सफर के दौरान एक स्टेशन पर 2 मिनट के लिए ट्रेन रुकी। जहां उसके लिए पिता देर रात हाथ में खाना लिए पहुंच गए। ये वायरल वीडियो लोगों को काफी इमोशनल कर रहा है और इंटरनेट यूजर्स को जमकर प्यार लुटाते देखा जा सकता है।
देर रात ट्रेन में सफर कर रही थी लड़की
वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक लड़की देर रात ट्रेन में सफर कर रही होती है। वो कहती हैं, "मैं इस वक्त थोड़ी इमोशनल हो रही हूं, क्योंकि मैं दिल्ली से उदरपुर सफर कर रही थी। मैं जिस रूट से जा रही हूं वहां मेरे होमटाउन पर 2 मिनट का हॉल्ट है।" वीडियो में लड़की बताती है कि इस वक्त रात के 11 बज रहे हैं और उसके पापा कुछ खाने पीने का सामान लेकर वहां आ रहे हैं।
2 मिनट के लिए रुकी ट्रेन और स्टेशन पर पहुंच गए पापा
वीडियो में आगे देखने मिल रहा है कि जैसे ही स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, तो लड़की वहां अपने पिता को खड़ा पाती है। उनके हाथ में एक बैग और अपनी बेटी की झलक पाने के लिए चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को garii.maaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। ये वीडियो कई लोगों के दिलों को छू गई। इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो पर प्यार लुटाते हुए जमकर कमेंट्स किए।
VIRAL VIDEO पर लोगों ने जमकर लुटाया प्यार
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "लड़कियां जिंदगी भर के लिए डैडी की प्रिंसेस होती हैं।" दूसरे ने कहा, "पेरेंट्स जिंदगी की सबसे बड़ी ब्लेसिंग होते हैं।" अन्य यूजर ने कहा, "ये वीडियो देख मेरे आंखों में आंसू आ गए।" एक और यूजर ने लिखा, "माता-पिता से मिलने और उन्हें गले लगाने से जो ताकत मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 22:35 IST