अपडेटेड 2 November 2024 at 12:24 IST

250 ग्राम आलू हुए चोरी तो शिकायत दर्ज कराने पहुंचा नशेड़ी! पुलिस के साथ बातचीत का मजेदार VIDEO VIRAL

शख्स 1 पाव आलू चोरी होने से इस कदर परेशान हो गया कि शिकायत लेकर पुलिस के पास जा पहुंचा। अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


नशे में धुत व्यक्ति ने 250 ग्राम आलू चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई | Image: Viral

Viral Video: सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन कुछ न कुछ वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इनमें कुछ झगड़ालू, कुछ हैरान कर देने वाले तो कुछ मजेदार वीडियोज शामिल होते हैं। इन दिनों इंटरनेट (Internet) पर एक शख्स का वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जहां दिवाली के दिन उसके 1 पाव आलू चोरी हो गए जिसकी शिकायत लेकर वो पुलिस (Police) के पास पहुंच गया। अब ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) का है जहां दिवाली ( Diwali ) के दिन एक शख्स आलू चोरी होने से परेशान हो गया। इसके बाद वह बिना देरी करे पुलिस के पास पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की पूछताछ में शख्स ने बताया कि उसका नाम विजय वर्मा है। इसके बाद वह पूरा मामला बताने लगता है।

आलू छिलकर गया बाहर, वापस लौटा तो हुए चोरी

वीडियो में शख्स को कहते सुना जा सकता है कि चार बजे बाहर जाने से पहले वो आलू छिलकर रख गया होता है। उसके वापस लौटने पर आलू नहीं रहते। उसकी छानबीन के बाद भी उसे छिले हुए आलू नहीं मिलते। इसके बाद जब पुलिस उसे आलू की मात्रा पूछती है तो वो बताता है कि 250 से 300 ग्राम उसके आलू चोरी हुए हैं। इसके बाद पुलिस पूछती है कि क्या वो नशे में है? इस पर शख्स ईमानदारी से जवाब देते हुए कहता है कि हां, पी हुई है। दिनभर की महनत-मजदूरी के बाद शाम को पीते हैं।  

नशे में धुत्त युवक से हुई पूछताछ तो बोला…

अब शख्स का पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे खबर लिखे जाने तक 138 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि लाइक्स की बौछार है। वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है- 'हरदोई, यूपी के विजय वर्मा ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने पूछा- नशा करते हो? विजय बोला- 'नशा है, थोड़ा बहुत है, मेहनत-मजदूरी करते हैं और पी लेते हैं'

मजेदार वीडियो पर क्या बोले लोग?

वीडियो पर यूजर्स बढ़-चढ़कर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भई, आलू तो चोरी हो गया, लेकिन विजय जी की ईमानदारी और दिलचस्प अंदाज़ पुलिस के लिए यादगार बन गया होगा!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पुलिस जांच करें और विजय वर्मा के ढाई सौ ग्राम आलू को तुरंत पता लगा करके विजय वर्मा को वापस किया जाए। हाय रे जमाना, पुलिस किस-किस के पीछे भागेगी। फिर भी हम दोष पुलिस को ही देते हैं।' कुल मिलाकर इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: दूर हुई टेंशन, छठ पूजा में बिहार जाना कन्फर्म! चलेंगी 7435 स्पेशल ट्रेनें; पूरी लिस्ट

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 12:24 IST