अपडेटेड 8 August 2024 at 10:23 IST
बांग्लादेश में बवाल के बीच सड़कों पर दिखे 'विराट कोहली', कंधे पर बैठे नारेबाजी करते VIDEO वायरल
Viral Video: बांग्लादेश की सड़कों से 'विराट कोहली' का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो नारेबाजी करते दिखाई दिए।
Viral Video: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हालात अभी भी सुधरे नहीं है। आए दिन पड़ोसी मुल्क से तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को अचंभित और परेशान कर देने वाले है। इस बीच बांग्लादेश की सड़कों से 'विराट कोहली' का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
मालूम हो कि बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को आरक्षण आंदोलन ने विकराल रूप ले लिया था। आरक्षण को लेकर शुरू हुए बवाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से उनकी कुर्सी तक छीन ली। सोमवार को उन्हें आनन-फानन में पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। 45 मिनट के अल्टीमेटम के चलते उन्हें देश तक छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस पर कब्जा कर लिया। उपद्रवियों ने उसके बाद हिंसक रूप लेते हुए जो किया, उसके वीडियो लगातार वायरल हो ही रहे हैं। खैर, फिलहाल बांग्लादेश की सड़कों से पर प्रदर्शन में शामिल होते एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे 'किंग कोहली' बताया गया है।
बांग्लादेश में ‘विराट कोहली’!
वायरल वीडियो में देखा गया कि सड़कों पर खचाखच भरी भीड़ के बीच 'विराट कोहली' जैसा दिखने वाला शख्स कंधे पर सवार होकर जश्न मनाता दिख रहा है। सफेद टी-शर्ट, काले चश्मे और टोपी में शख्स नारेबाजी कर रहा है। इस क्लिप को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- 'किंग कोहली बांग्लादेश के चटगांव की सड़कों पर जीत के जश्न में शामिल हुए।' कमेंट सेक्शन में लोगों का कहना है कि वो शख्स कोहली की तरह ही दिख रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अगर ध्यान से ना देखा जाए तो कोई भी धोखा खा जाए। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 140 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
तो ये है वीडियो की सच्चाई…
खैर, इस वीडियो में दिख रहा शख्स विराट कोहली नहीं है। वो महज उनकी तरह दिख रहा है। हो सकता है कि शख्स विराट कोहली का फैन हो और उनकी तरह दिखना चाहता हो। इसके अलावा विराट कोहली बांग्लादेश में नहीं बल्कि श्रीलंका में हैं। वो वहां वनडे सीरीज खेलने पहुंचे थे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 10:23 IST