अपडेटेड 16 October 2024 at 09:33 IST

जब नशे में धुत युवक से लिपट गया अजगर, शराबी भी मौज लेता दिखा; VIDEO देख थम जाएंगी सांसें

Viral Video: इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नशे में धुत्त एक युवक पर अजगर रेंगता दिखाई दिया, इसे देखने के बाद लोगों की सांसें थम गईं।

Follow :  
×

Share


वायरल वीडियो | Image: x

Viral Video: नशे में धुत शख्स (Drunk Man) को आपने अपनी सुध-बुध खोकर किसी कोने में पड़ा या फिर किसी से पंगा लेते तो जरूर देखा होगा। इस दौरान की तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। हालांकि क्या आपने किसी जीव-जंतु को इंसान से पंगा लेते देखा है? इन दिनों सामने आए वीडियो में कुत्ता-बिल्ली या फिर कोई पालतू जानवरी नहीं, बल्कि एक जहरीला अजगर खुद एक शराबी से पंगा लेता दिखाई दिया। इस वायरल वीडियो (Viral Video) ने लोगों के होश उड़ा दिए।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में नशे में धुत्त एक युवक पर अजगर रेंगता दिखाई दिया। देखा जा सकता है कि कैसे युवक के शरीर पर अजगर लिपटता नजर आ रहा है। अजगर की पकड़ इतनी मजबूत है कि युवक के छुड़ाए नहीं छूटता। इतना ही नहीं आगे देखा सकता है कि कैसे अजगर शराबी के शरीर को जकड़कर उसकी गोद में बैठ जाता है। यही नहीं युवक को भी इस बात का एहसास नहीं होता कि उस पर एक विशाल जहरीला अजगर आ लिपटा है।

अजगर की गिरफ्त में शराबी

वहीं वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे एक युवक पर लिपटे अजगर को देख लोगों की सांसे फूल गई है। लोग युवक को सावधान करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि नशे में धुत्त युवक तो उसके साथ मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहा है। कुर्सी पर बैठे शख्स पर अजगर लिपटा हुआ है लेकिन वो अलग ही स्वैग में है। जहां युवक के एक हाथ को अजगर ने पूरी तरह से जकड़ा हुआ है तो वहीं वो अपने दूसरे हाथ से विक्ट्री साइन दिखाने की कोशिश करता दिख रहा है। इतने सीरियस माहौल के बावजूद नशे में चूर युवक अजगर को गंभीरता से नहीं लेता।

युवक को जकड़ कर उसकी गोद में बैठा 

अब ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है। X पर इस वीडियो को @TeluguScribe हैंडल से साझा किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'शराब के नशे में धुत एक युवक पर चढ़े अजगर को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। लॉरी ड्राइवर अत्यिधक शराब पीने के बाद घर जाने के बजाय खेत में ही एक बाउंड्री पर बैठ गया, जहां अजगर ने उसे जकड़ लिया।'

कमेंट सेक्शन में लोग बोले- बॉटल की पावर 

कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स युवक के इस डेयरिंग अंदाज को बॉटल की पावर बता रहे हैं तो कोई इसे बेवकूफी करार रहे हैं। बता दें कि वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, अजगर ने युवक को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाई। समय रहते ग्रामीणों ने युवक को बचा लिया। हालांकि इसके बाद ग्रामीण भी नशे में धुत शराबी की मौज लेने से पीछे नहीं हटे। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: 'ढोल बाजे...', दीपिका पादुकोण के गाने पर महेश बाबू की बेटी के डांस के आगे कई हीरोइन फेल, VIDEO


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 October 2024 at 09:33 IST